सर्द मौसम में सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और निकाय चुनाव से चढ़ेगा सियासी पारा
-दो चरणों में निकाय चुनाव करवाने की तैयारियों में जुटा निर्वाचन आयोग
हरियाणा में नए साल में सर्द मौसम के बीच हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं स्थानीय निकाय के चुनावों को लेकर सियासी पारा गर्माता हुआ नजर आएगा। 19 जनवरी को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों को लेकर मतदान होगा। 40 सदस्यों के चुनाव को लेकर शनिवार 28 दिसंबर को नामांकन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसी तरह से 10 नगर निगमों, 3 नगरपरिषदों एवं 21 नगरपालिकाओं के चुनाव भी फरवरी व मार्च में दो चरणों में होने की संभावना है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मेयर व अध्यक्ष पद को लेकर ड्रा निकाले जा चुके हैं और 6 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 40 सदस्यों के चुनाव लंबे इंतजार के बाद होने जा रहे हैं। अलग-अलग खेमों से प्रत्याशी मैदान में आने शुरू हो गए हैं और 19 जनवरी को मतदान होगा। कमेटी के चुनाव में करीब 2 लाख 84 हजार सिख मतदाता पंजीकृत हैं। हरियाणा में कमेटी के 40 सदस्यों को लेकर चुनाव होने हैं, जबकि 9 सदस्य मनोनीत किए जाएंगे। सिरसा में सबसे अधिक 9 वार्ड हैं। सिरसा में डबवाली, रानियां, सिरसा, ऐलनाबाद, नाथूसरी चोपटा, कालांवाली, रोड़ी, बड़ागुढ़ा एवं पिपली में चुनाव होने हैं। इसी तरह से कालका, पंचकूला, नारायणगढ़, बराड़ा, अंबाला कैंट, अंबाला शहर, नगल, रादौर, जगाधरी, बिलासपुर, थानेसर, नीलोखेड़ी, पिहोवा, निसिंग, पानीपत, करनाल, असंध, गुहला, कांगथली, मुर्तजापुरा, शाहबाद, जींद, लाडवा, टोहाना, कैथल, रत्तनगढ़, रतिया, हिसार, फतेहाबाद, गुरुग्राम एवं फरीदाबाद के वार्ड में चुनाव होंगे। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों को लेकर 18 दिसंबर को अधिसूचना जारी की गई थी। 20 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई जो 28 दिसंबर तक जारी रहेगी। 30 दिसंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 2 जनवरी तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए जाएंगे। मतदान 19 जनवरी को होगा और इसके बाद उसी दिन मतगणना की जाएगी।
10 नगर निगमों के होंगे चुनाव
हरियाणा में फरीदाबाद, गुरुग्राम, पानीपत, रोहतक, यमुनानगर, मानेसर, करनाल व हिसार नगर निगमों के चुनाव होने हैं। इसी तरह से अंबाला व सोनीपत नगर निगमों के उपचुनाव होंगे। अंबाला की मेयर रही शक्ति रानी शर्मा इस साल कालका से जबकि सोनीपत के मेयर रहे निखिल मदान इस साल सोनीपत से विधायक चुने गए हैं। फरीदाबाद 46 वार्डों के साथ प्रदेश का सबसे बड़ा निगम है। इसी तरह से गुरुग्राम के 36, पानीपत के 26, रोहतक और यमुनानगर में 22-22, मानेसर, करनाल व हिसार में 20-20 वार्ड हैं। हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत्त सिंह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि चुनाव दो चरणों में करवाए जाएंगे। पहले चरण में गुरुग्राम, मानेसर और फरीदाबाद नगर निगम के चुनाव होंगे। दूसरे चरण में सिरसा, पटौदी, अंबाला सदर नगरपरिषद के तथा हिसार, पानीपत, रोहतक, करनाल, यमुनानगर, सोनीपत अंबाला नगर निगम के चुनाव होंगे। चुनाव आयोग की ओर से दावे एवं आपत्तियों का निपटान करने के बाद 6 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद किसी भी समय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो सकती है। पहले चरण के चुनाव फरवरी के पहले पखवाड़े तक जबकि दूसरे चरण के चुनाव मार्च में होने की संभावना है।