मोहित शर्मा ने नई जिम्मेदारी मिलने पर कांग्रेस आलाकमान एवं साथियों का जताया आभार

सिरसा। युवा कांग्रेस नेता मोहित शर्मा को हरियाणा युवा कांग्रेस का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मोहित ने दायित्व प्रदान करने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, भारतीय युवा कांग्रेस ...

Published

सिरसा। युवा कांग्रेस नेता मोहित शर्मा को हरियाणा युवा कांग्रेस का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मोहित ने दायित्व प्रदान करने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्ण अल्लावरू एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब समेत हरियाणाप्रदेश कांग्रेस की तमाम लीडरशिप एवं हरियाणा प्रदेश के सभी युवा साथियों का आभार व्यक्त किया है। मोहित शर्मा ने अपना संकल्प दोहराते हुए कहा कि वे हमेशा की तरह अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा व समर्पण भाव से निर्वहन करेंगे।

मोहित ने नई जिम्मेदारी मिलने पर सबसे पहले अपने दिवंगत दादा वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व. पंडित होशियारी लाल शर्मा का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान के सहयोग एवं मार्गदर्शन से युवा कांग्रेस के मंच से प्रदेश के जनहित के मुद्दों को और प्रभावशाली तरीके से उठाया जाएगा और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए मुहिम का आगाज किया जाएगा।

मोहित को बधाई एवं शुभकामनाएं देने के लिए दिनभर मोहल्ला जंडवाला स्थित उनके कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं शुभचिंतकों का तांता लगा रहा। प्रदीप सैनी, कैलाश कानूनगो, श्यामलाल वर्मा, लवप्रीत सिंह, साहब राम जांगडा, विशाल सोनी, रमेश सैनी, मनफूलशर्मा, रूपिन्द्र भाटिया, कन्हैया लाल पूनिया, पवन नाहर, रमेश मसीह, चन्द्रशेखर सोनी, सरबजीत सिंह, रामसिंह मोडियाखेड़ा, राजकुमार चन्दा, सुनील बोमरा, अनिल बेगू, एकमप्रीत सिंह, गुरूशरण सिंह, अजय, प्रगट सिंह, लवप्रीत सिंह सहित अनेक लोगों ने मोहित को प्रदेश युवा कांग्रेस का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके लिए मोहित ने सबका तहदिल से शुक्रिया अदा किया।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment