राजनीति

मिजोरम के राज्यपाल जनरल वी.के. सिंह सहित अनेक नेताओं ने तेजाखेड़ा पहुंच चौटाला को दी श्रद्धांजलि

-पहलवान योगेश्वर दत्त व विनेश फौगाट ने भी चौटाला परिवार से मिलकर व्यक्त की संवेदनाएं

पूर्व मुख्यमंत्री व इनैलो सुप्रीमो चौ. ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर शोक जताने के लिए तेजाखेड़ा फार्महाऊस पर देशभर से बड़े नेता पहुंच रहे हैं। इस कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल व मिजोरम के राज्यपाल वी.के. सिंह, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्याण, भिवानी के सांसद धर्मबीर सिंह, विधायक राकेश प्रताप सिंह, गुसाईंगंज से विधायक अभय सिंह, राजस्थान से सांसद हनुमान बैनीवाल, रोहतक से विधायक भारत भूषण बत्तरा, पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली, गन्नौर के विधायक देवेंद्र कादियान, पहलवान व भाजपा नेता योगेश्वर दत्त, जुलाना की विधायक विनेश फौगाट, यशपाल मलिक तेजाखेड़ा फार्महाऊस पर पहुंचे। इन्होंने चौ. ओमप्रकाश चौटाला को अपने श्रद्धासुमन अॢपत करते हुए पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने फेसबुक पर लिखा कि ‘आज सिरसा स्थित तेजाखेड़ा फार्म पहुंचकर श्रद्धेय स्व. ओम प्रकाश चौटाला जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
अस्थि कलश यात्रा में भावुक हुए लोग
वहीं शुक्रवार को तेजाखेड़ा फार्महाऊस से पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला की अस्थि कलश यात्रा शुरू हुई। हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय चौ. ओमप्रकाश चौटाला की तेजाखेड़ा फार्म से अस्थियां लेकर इनैलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, विधायक अर्जुन चौटाला और विधायक आदित्य देवीलाल फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, दादरी, नारनौल और रेवाड़ी पहुंचे। इस दौरान स्वर्गीय चौ. ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। आयोजित शोक सभाओं में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया और पूर्व सी.एम. के अस्थि कलश को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। लोगों ने कलश यात्रा को नमन किया और भावुक होते हुए स्व. ओमप्रकाश चौटाला के जाने को कभी पूरी न होने वाली अपूर्णीय क्षति बताया। सभी छह जिलों को एक-एक अस्थि कलश दिया गया, जिसे वहां के लोगों ने नहर में बहा दिया। शोक सभा में विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला ने कहा कि स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला ने हमेशा जननायक चौ. देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम किया। अब उनका प्रयास रहेगा कि चौटाला साहब द्वारा दिखाए मार्ग पर चलकर उनके अधूरे कामों को पूरा करें। विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा कि स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला आज भले ही हमारे बीच नहीं हंै, लेकिन कार्यकर्ताओं के दिल में वो हमेशा जिंदा रहेंगे। फतेहाबाद के विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके साथ बिताए समय को याद किया। उन्होंने कहा कि स्व. ओमप्रकाश चौटाला के शासन को आज भी हरियाणा के लोग याद करते हैं। इनैलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला ने अपना सम्पूर्ण जीवन किसान और कमेरे वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था। वे लोगों के सुख-दुख में हमेशा शामिल रहे। उनके जाने से आज किसान और कमेरे वर्ग की आवाज शांत हो गई है। इनैलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि स्व. ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर प्रदेशभर से लाखों लोग उनके अंतिम दर्शन नहीं कर पाए थे। ऐसे में उन्होंने चौटाला परिवार से आग्रह किया कि उनके अस्थि कलश हर जिले में लेकर जाया जाए, ताकि उनके समर्थक अपने प्रिय नेता को श्रद्धासुमन अर्पित कर सकें। इसके बाद आज फतेहाबाद जिले से अस्थि कलश यात्रा की शुरूआत की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button