सिरसा,1 सितम्बर,। युवा इनेलो जिलाध्यक्ष भगवान कोटली ने बरसात से किसानों को हुए फसली नुकसान का मुआवजा दिए जाने की प्रदेश सरकार से मांग की है। जारी बयान में कोटली ने कहा कि पिछले कई दिनों से जारी बरसात के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है। खून-पसीना एक कर सींची गई उनकी फसलें नष्ट हो गईं हैं। ठेके पर जमीन लेकर बिजाई करने वाले किसानों को दोहरी मार पड़ी है। कोटली ने कहा कि धरतीपुत्र इस समय काफी संकट में हैं और उन्हें मदद की बेहद दरकार है। उन्होंने कहा कि खुद को किसान हितैषी होने का दम भरने वाली सरकार का यह फर्ज बनता है कि वह बिना किसी देरी के किसानों की सुध ले और स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को हुए नुकसान का उचित मुआवजा दे, ताकि किसान अपना गुजर-बसर सुचारू रूप से कर सकें।
भगवान कोटली ने कहा कि किसाना पहले ही आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है। ना तो उन्हें फसलों के उचित दाम मिल रहे हैं, ना ही समय पर खाद मुहैया करवाई जा रही है। अब बरसात ने किसानों के अरमानों पर पानी फेरने का काम किया है। युवा इनेलो जिलाध्यक्ष ने सरकार से मांग की कि वह प्रभावित किसानों की तुरंत सुध ले और स्पेशल गिरदावरी करवाकर नुकसान का यथाशीघ्र मुआवजा जारी करे। भगवान कोटली ने समाजसेवकों से पीडि़त किसानों की बढ़चढक़र मदद के लिए आगे आने की अपील की।