चलती ट्रेन तले गिरने से राजस्थान के बुजुर्ग की मौत

मृतक की नहीं हुई पहचान सिरसा, 27 अगस्त। चलती ट्रेन तले गिरने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को पहचान के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा ...

Published

मृतक की नहीं हुई पहचान
सिरसा, 27 अगस्त। चलती ट्रेन तले गिरने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को पहचान के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। जीआरपी सिरसा थाना प्रभारी रणबीर सिंह ने बताया कि गत रात करीब साढ़े 11 बजे सूचना मिली कि सहारणी फाटक के पास एक वृद्ध व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृतक की उम्र करीब 70 वर्ष है और उसने सफेद कुर्ता पायजामा व जयपुरी पगडी पहनी हुई है।
पहनावे व मूछों से व्यक्ति राजस्थानी प्रतीत होता है। उसके कुर्ते की जेब से एक पर्ची मिली, जिसपर मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। उसपर संपर्क किया गया, लेकिन मृतक के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई। रणबीर सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संभावना यही है कि रात को ट्रेन के पायदान पर खड़े होकर यात्रा करते समय व्यक्ति नीचे आ गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को 72 घंटे के लिए नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखवा दिया गया है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment