वार्ड 17: ऐतिहासिक जीत का बजा नगाड़ा

सिरसा,  राम । नगर निकाय चुनाव में वार्ड नं. 17 से चुनावी समर में उतरी भाजपा व हलोपा गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी मोनिका सर्राफ के समर्थन में आज एक विशाल रोड-शो आयोजित किया गया। इस रोड-शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए संपूर्ण वार्ड के ...

Published

सिरसा,  राम । नगर निकाय चुनाव में वार्ड नं. 17 से चुनावी समर में उतरी भाजपा व हलोपा गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी मोनिका सर्राफ के समर्थन में आज एक विशाल रोड-शो आयोजित किया गया। इस रोड-शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए संपूर्ण वार्ड के महिला-पुरुष मतदाताअों ने हजारों की संख्या में शामिल होकर अपनी नेता का खुले दिल से समर्थन किया। ये रोड-शो भादरा गेट से आरंभ होकर भगत सिंह चौक, सुभाष चौक, एकता चौक, तेलियां वाली गली, पुराना सिविल अस्पताल रोड, गीता भवन वाली गली, खाई वाली गली, शनिदेव मंदिर वाली गली से वापस भादरा बाजार होते हुए चुनाव कार्यालय में संपन्न हुआ।
रोड शो के दौरान मतदाताओं की उमंग और जोश इस कदर साफ झलक रहा था कि वो इस चुनाव को एक पार्षद चुनाव की भांति न लड़ कर किसी बड़े चुनाव की तरह लड़ रहे हैं। लोगों ने इस बार ये संकल्प कर लिया है कि वार्ड नं. 17 का ये चुनाव सालों तक प्रत्याशियों को ऊर्जा और चुनावी रणनीति प्रदान करेगा। रोड शो के दौरान हर संकल्पित समर्थक इसे विजय यात्रा की मानिंद जोश और उल्लास के रंग में रंग रहा था। हर ओर से माेनिका सर्राफ जिंदाबाद के नारे और लड़ेंगे-जीतेंगे के जयघोष सुनाई दे रहे थे। हजारों समर्थकों के उल्लास, जोश और स्फूिर्त भाजपा प्रत्याशी मोनिका सर्राफ को बड़ा हौसला प्रदान कर रहा था। इस काफिले ने जिस भी ड्योढ़ी पर दस्तक दिया वहां लोगों ने फूलमालाएं पहनाकर मोनिका सर्राफ का भावपूर्ण इस्तकबाल किया। रोड-शो का नजारा हर वार्डवासी को सबल कर रहा था और सफलता के ढोल पर समर्थन की थाप दे रहा था।
रोड-शो में पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा की धर्मपत्नी सरस्वती कांडा व वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा की धर्मपत्नी सरिता कांडा ने घर-घर जाकर मोनिका सर्राफ के पक्ष में वोटों की अपील करते हुए कहा कि यह हमारा वार्ड है आपको किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। मिल-जुल कर वार्ड की तरक्की के लिए काम करेंगे और वार्ड 17 को सर्वोत्तम वार्ड बनाएंगे।
भारी भरकम हुजूम और हजारों लोगों से मिले आशीष से अभिभूत मोनिका सर्राफ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के कमल की पांचों पंखुड़ियां हाथ की पंाचों उंगलियों की समान एक साथ हैं, और इस बार का चुनाव वार्ड नं. 17 की एकजुटता से लोगों के बीच आपसी सौहार्द और भाइचारे की सांझ को पंख लगाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार और हरित प्रदेश हरियाणा में भाजपा सरकार बनाने के बाद अब शहर की छोटी सरकार चुनकर जनता स्वयं अपनी भाग्वविधाता बनने जा रही है। मोनिका सर्राफ ने कहा कि जितना प्रेम, आशीष और समर्थन वार्ड की ममतामयी जनता ने उन्हें दिया है इसका कर्ज वे कभी उतार नहीं पाएंगी, लेकिन वार्ड नं. 17 को शहर का सबसे अमूल्य और अतुल्य वार्ड बना कर इस कर्ज की पूर्ति करने का संपूर्ण प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि आप लोग समर्थन करें, हम परिर्वतन करेंगे और वार्ड की हर तकलीफ को अपनी तकलीफ मानकर दूर करवाने का काम करेंगे।
रास्ते में बंटी मिठाइयां और अल्पाहार
रोड-शो के दौरान समर्थकों द्वारा रोड-शो में शामिल हुए लोगों को मिठाइयां, फल व अल्पाहार वितरित किया गया। मोनिका सर्राफ के समर्थक अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर मिठाइयां, फल और अल्पाहार लेकर स्वागत में खड़े थे। पूरे रास्ते फूलों की बरसात होती रही और भारतीय जनता पार्टी के पटकों और झंडों से सारा वार्ड सराबोर नजर आया। सुबह 11 बजे भादरा पार्क पर मोनिका और पंकज सर्राफ के समर्थकांे की गाड़ियां, बाइक और पैदल समर्थक एकत्रित होना शुरु हुए और देखते ही देखते यह भीड़ एक बड़े काफिले में तब्दील हो गई। शहर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में इस काफिले का हिस्सा बने। प्रसिद्ध व्यवसायी, एडवोकेट, प्रोफेसर और आम आदमी तक की पंहुच ने सर्राफ परिवार के समर्थन में जो आशीर्वाद दिया उससे साफ लग रहा था कि हर छोटा-बड़ा, गरीब-अमीर इस परिवार के साथ खड़ा है। नाचते-गाते महिलाओं की टोलियां काफिले के साथ चल रही थी और मोनिका सर्राफ की जय-जयकार कर रही थी। ऐसा नजारा विधानसभा के बड़े चुनावों में ही दिखाई देता है जिस तरह का मंजर सर्राफ परिवार के समर्थन में उतर आया था।
ये गणमान्य रहे मौजूद
पूर्व पार्षद विकास जैन, राजकुमार शर्मा, सीताराम जमालवाले, सुशील मिंचनाबादी, हरीश, वेद सर्राफ, भारत बंसल खजांची, पवन जुईवाला, सुरेश बंसल बणीवाला, मनोज सर्राफ, सूरजभान सिंगला, सुशील भादरा वाले, शांति सिंगला एडवोकेट, रतन गर्ग, साकेत मिंचनाबादी, दीपू मेहता, मनोज जुईवाला, श्रीराम शर्मा, अरुण बंसल खजांची, गौरव गोयल, अश्विनी, नकुल मोहंता, नरेश जिंदल, प्रेम शर्मा, विनोद शर्मा, जसवीर रंधावा, स्वपनिल मिंचनाबादी, नरेन्द्र सर्राफ, दीपक सिंगला, लक्की सर्राफ, अनिल सर्राफ पूर्व प्रधान, पवन सिंगला, शुभम सिंगला, बॉबी सर्राफ, नवीन शर्मा, मनु केडिया, राजकुमार सोनी, कपिल सोनी एडवोकेट, अमित सोनी, विनोद कनोडिया, हर्ष महीपाल, गोरी शंकर सर्राफ सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment