होलसेल शू मर्चेंटस एसोसिएशन ने मनाया होली परिवार मिलन समारोह

सिरसा। होलसेल शू मर्चेंटस एसोसिएशन सिरसा की ओर से प्रथम बार होली परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जनता भवन स्थित राम भवन में आयोजित इस समारोह में एसोसिशन से जुड़े तमाम सदस्यों ने परिवार सहित अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। संगठन के मीडिया ...

Published


सिरसा। होलसेल शू मर्चेंटस एसोसिएशन सिरसा की ओर से प्रथम बार होली परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जनता भवन स्थित राम भवन में आयोजित इस समारोह में एसोसिशन से जुड़े तमाम सदस्यों ने परिवार सहित अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। संगठन के मीडिया प्रभारी अरूण बंसल ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता संगठन के प्रधान सतीश कुमार गोयल ने की, जबकि मंच संचालन सचिव दीपक गोयल व महासचिव विनोद बांसल ने किया। समारोह में पहुंचे समस्तजनों का हेमंत चाचाण ने चंदन तिलक लगाकर स्वागत किया।

इस दौरान बच्चों व महिलाओं के बीच रोचक प्रश्रोतरी प्रतियोगिता करवाई गई, वहीं पारूल जसूजा ने बच्चों व महिलाओं के लिए मनोरंजक खेल का आयोजन किया। गीत संगीत का भी आयोजन हुआ। उपस्थितजन धार्मिक भजनों पर खूब झूमे। सभी ने उत्साह के साथ फूलों की होली खेली। मीडिया प्रभारी अरूण बंसल ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा संगठन सदस्यों ने सीजीएसटी व एसजीएसटी से संबंधित समस्याओं व एसोसिएशन की उपलब्धियों बारे विस्तार से चर्चा की। बीते एक वर्ष की संस्था की आर्थिक गतिविधियों का ब्यौरा कैशियर नरेश जिंदल व सहायक कैशियर अंकित गोयल ने प्रस्तुुत किया। इस दौरान लाल पैथ लैब की ओर से रियायती दरों पर सेवाएं दी गई।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment