स्व. सुदर्शन गुप्ता की 68वीं जयंती पर पुत्र जेपी गुप्ता ने लगाया लंगर

सिरसा। श्री अग्रवाल सभा की ओर से स्व. सुदर्शन गुप्ता की 68वीं जयंती के अवसर पर सुबह सवा 11 बजे भोजन प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्व. गुप्ता के पुत्र एवं श्री अग्रवाल सभा सिरसा के प्रधान जेपी गुप्ता व उनकी टीम ...

Published

सिरसा। श्री अग्रवाल सभा की ओर से स्व. सुदर्शन गुप्ता की 68वीं जयंती के अवसर पर सुबह सवा 11 बजे भोजन प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्व. गुप्ता के पुत्र एवं श्री अग्रवाल सभा सिरसा के प्रधान जेपी गुप्ता व उनकी टीम ने जरूरतमंदों को अपने हाथों से प्रसाद का वितरण किया। इस दौरान जेपी गुप्ता ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। उनके पिता स्व. सुदर्शन गुप्ता ने जीवन भर मानवता भलाई के कार्य किए। हमारा पूरा परिवार पिताजी के दिखाए मार्ग पर चल रहा है।
जेपी गुप्ता ने कहा कि सबको समय समय पर मानवता भलाई के कार्य करने चाहिए और जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिवंगत परिजनों की पुण्यतिथि अथवा जयंती मानवता भलाई के कार्य करते हुए ही मनानी चाहिए। इससे दिवंगत आत्माओं को शांति मिलती है, वहीं खुद को भी अपार सुकून मिलता है। परिजनों की याद चिरस्थाई रखने के लिए इससे बड़ा नेक काम कोई दूसरा नहीं। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष सिंगला विशेष तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने भी मानवता भलाई के इस कार्य में तन-मन से योगदान दिया। इस मौके पर सभा के कोषाध्यक्ष दीपक गोयल, महासचिव सुभाष तलवाडिय़ा व समस्त सदस्यों के अलावा लायंस क्लब के राजेश गनेरीवाला व उनकी टीम भी मौजूद रही।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment