सिरसा। चिड़ी चोंच भर ले गई, नदी न घटियो नीर, दान दिए धन न घटे कह गए संत कबीर…के दोहे की पंक्तियों को सार्थक करते हुए शहर का जयदेव-सहदेव जैन चैरिबेटल ट्रस्ट लगातार समाजसेवा के कारवां को आगे बढ़ा रहा है। ललित जैन ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से 8 गौशालाओं व शिवपुरी को 2-2 लाख रुपए के चैक वितरित किए।
जिनमें श्रीकृष्ण परनामी गौशाला एवं नंदीशाला रामपुरा ढिल्लों, श्री कृष्ण परनामी गौशाला एंड नंदीशाला समिति लुदेसर, श्री कृष्ण गौवंश सेवा समिति रंधावा, स्वर्गधाम शमशान घाट बाजेकां, श्री स्वामी लक्ष्येश्वर आश्रम गऊ सेवा सदन सिरसा, श्री कृष्ण परनामी गौशाला माखोसरानी, श्री कृष्ण परनामी गौशाला एंड खोज केंद्र खैरेकां, श्री गौशाला रानियां शामिल हंै। जैन ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से इससे पूर्व भी विभिन्न गौशालाओं व सामाजिक संस्थाओं को 3.50 करोड़ से अधिक राशि के चैक वितरित किए जा चुके हंै। उन्होंने बताया कि इस ट्रस्ट का निर्माण परम गौभक्त व समाजसेवी उनके स्व. पिता एडवोकेट अभयनंदन जैन ने समाजहित में किया था और जब तक शरीर में सांसें हंै, यह समाजसेवा का कारवां इसी प्रकार अनवरत जारी रहेगा।