देश विदेशहरियाणा

Railway: प्रयागराज-लालगढ-प्रयागराज एक्सप्रेस रेलसेवा का रामगढ स्टेशन पर ठहराव*

Railway: प्रयागराज-लालगढ-प्रयागराज एक्सप्रेस रेलसेवा का रामगढ स्टेशन पर ठहराव*

 

रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु प्रयागराज-लालगढ-प्रयागराज एक्सप्रेस रेलसेवा का रामगढ स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर ठहराव दिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-

1. गाडी संख्या 12403, प्रयागराज-लालगढ (सप्ताह में 04 दिन) एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 17.01.25 से रामगढ स्टेशन पर 08.38 बजे आगमन व 08.40 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12404, लालगढ-प्रयागराज (सप्ताह में 04 दिन) एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 17.01.25 से रामगढ स्टेशन पर 18.08 बजे आगमन एवं 18.10 बजे प्रस्थान करेगी।

2. गाडी संख्या 20403, प्रयागराज-लालगढ त्रि-सप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 16.01.25 से रामगढ स्टेशन पर 08.38 बजे आगमन व 08.40 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20404, लालगढ-प्रयागराज त्रि-सप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 16.01.25 से रामगढ स्टेशन पर 18.08 बजे आगमन एवं 18.10 बजे प्रस्थान करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button