Railway: ऐलनाबाद होते हुए फिरोजपुर या हनुमानगढ़ से हैदराबाद सीधी ट्रेन चलाने की मांग

Railway : रेल संघर्ष समिति ऐलनाबाद द्वारा महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर व मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर व मंडल रेल प्रबंधक फिरोजपुर के समक्ष गाड़ी नंबर 17020/17019 जो की हिसार से हैदराबाद के लिए चल रही है यह एक साप्ताहिक ट्रेन है जिसका हिसार ...

Published

Railway : रेल संघर्ष समिति ऐलनाबाद द्वारा महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर व मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर व मंडल रेल प्रबंधक फिरोजपुर के समक्ष गाड़ी नंबर 17020/17019 जो की हिसार से हैदराबाद के लिए चल रही है यह एक साप्ताहिक ट्रेन है जिसका हिसार से सादुलपुर तक यात्री भार ना के बराबर है इसलिए यह मांग की गई है कि इस ट्रेन को सादुलपुर से हिसार की बजाय सादुलपुर से ऐलनाबाद होते हुए हनुमानगढ़ या फिरोजपुर तक चलाया जाए । मार्च से हनुमानगढ़ की वाशिंग लाइन भी शुरू हो रही है इसलिए इस ट्रेन को हनुमानगढ़ या फिरोजपुर तक विस्तृत किया जा सकता है। रेल संघर्ष समिति ऐलनाबाद ने रेलवे विभाग से मांग की है कि ऐलनाबाद उपमंडल क्षेत्र की सिख साध संगत जो की नांदेड साहब जाना चाहती है, उन्हें यहां से सीधी ट्रेन की सुविधा मिल जाए तो उन्हें काफी सुविधा होगी तथा आम आदमी को भी इसका खूब फायदा होगा और रेलवे विभाग को राजस्व में काफी बढ़ोतरी होगी इतना ही नहीं ऐलनाबाद क्षेत्र व्यापारिक दृष्टि से भी काफी मजबूत है इस हिसाब से इसे रेल लाइन से जोड़ दिया जाए तो व्यापारियों को इसका बहुत लाभ होगा तथा ऐलनाबाद शहर.रेल के माध्यम से दक्षिण भारत के साथ जुड़ जायेगा क्योंकि हमारे यहां से दक्षिण भारत के लिए कोई भी सीधी ट्रेन नहीं है। रेल विभाग के उच्च अधिकारियों को चाहिए कि वह रेल संघर्ष समिति ऐलनाबाद द्वारा उठाई गई मांग की ओर विशेष ध्यान देते हुए इस गंभीर समस्या की और तुरंत ध्यान देते हुए ऐलनाबाद से हैदराबाद के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू की जाए ताकि लोगों को लाभ हो सके।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment