सिरसा शहर में भादरा बाजार की गली भगवान शनि देव मंदिर वाली स्थित विनायक ज्वेलर्स पर नए साल के उपलक्ष्य में बुधवार शाम 4:00 बजे पकौड़ों का लंगर लगाया जाएगा। शोरूम संचालक संदीप ने बताया कि व्यापार के साथ-साथ सामाजिक व मानवता भलाई के कार्य भी करते रहना चाहिए। उन्होंने आमजन मानस का आह्वान किया कि वह लंगर का प्रसाद लेने अवश्य पहुंचे।
भादरा बाजार में आज शाम लगेगा पकौड़ों का लंगर
सिरसा शहर में भादरा बाजार की गली भगवान शनि देव मंदिर वाली स्थित विनायक ज्वेलर्स पर नए साल के उपलक्ष्य में बुधवार शाम 4:00 बजे पकौड़ों का लंगर लगाया जाएगा। शोरूम संचालक संदीप ने बताया कि व्यापार के साथ-साथ सामाजिक व मानवता भलाई के ...

Published

Follow us on
नॉन स्टाप हरियाणा के नारे पर चलते हुए विकास को गति दे रहे हैं सी.एम. सैनी