वार्ड 17 में मंजू झूंथरा की होगी एकतरफा जीत

वार्ड 17 में मंजू झूंथरा की होगी एकतरफा जी सिरसा। नगर परिषद के वार्ड नं. 17 से मंजू झूँथरा उर्फ शिप्रा झूॅँथरा की एकतरफा जीत दिख रही है। शुरूआती दौर में ही मंजू झूंथरा को मजबूती मिली है। वार्डवासियों ने संयुक्त रूप से फैसला ...

Published

वार्ड 17 में मंजू झूंथरा की होगी एकतरफा जी
सिरसा। नगर परिषद के वार्ड नं. 17 से मंजू झूँथरा उर्फ शिप्रा झूॅँथरा की एकतरफा जीत दिख रही है। शुरूआती दौर में ही मंजू झूंथरा को मजबूती मिली है। वार्डवासियों ने संयुक्त रूप से फैसला लेकर मंजू झूंथरा को अपना उम्मीदवार बनाया है।
योग्य, शिक्षित, संघर्षशील, मेहनती एवं कर्मठ महिला मंजू झूँथरा को अपना उम्मीदवार बनाकर वार्डवासी प्रसन्न नजर आ रहे हैं। पूर्व पार्षद रमा बांसल कंधे से कंधा मिलाकर मंजू झंूथरा के साथ चल रही हैं और उन्हें सबसे ज्यादा वोटों से जिताने की बात कह रही हैं। आज जहां शहर के अन्य वार्डों में उम्मीदवार लड़ने के लिए सोच-विचार कर रहे हैं वहीं वार्ड 17 में माहौल एकतरफा दिख रहा है।
अगर यही माहौल अंतिम क्षणों तक चलता रहा तो मंंजू झूंथरा की जीत शहर के सभी 32 वार्डों में सर्वाधिक मतों से होना माना जा रहा है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment