बेटियों एवं महिलाओं को नृत्य में निपुण करेंगी कंचन कटारिया

Haryana news: सामाजिक संस्था द्वारा लोगों की भलाई के कार्य किए जाते हैं तथा समाज सेवा में अग्रणी भाग लिया जाता हैं जिससे लोगों की मद्द होती हैं। ये शब्द एक उड़ान सपनों की नई संस्था का गठन करते हुए संस्था के संचालक मिस ...

Published

Haryana news: सामाजिक संस्था द्वारा लोगों की भलाई के कार्य किए जाते हैं तथा समाज सेवा में अग्रणी भाग लिया जाता हैं जिससे लोगों की मद्द होती हैं। ये शब्द एक उड़ान सपनों की नई संस्था का गठन करते हुए संस्था के संचालक मिस इंडिया कंचन कटारिया ने अपने संबोधन में कहें। उन्होंने कहा कि इस संस्था का मकसद विधवा महिलाओं के लिए पेंशन बनवाना, गरीब-अनाथ बेटियों को पढ़ाना, महिलाओं की सुरक्षा तथा उन्हें शिक्षा व स्वास्थ्य देना और उनकी गरीबी को दूर करना, बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना तथा उनमें आत्मविश्वास पैदा करना और उन्हें नृत्य कला में निपुण करना मुख्य उद्देश्य हैं। उन्होंने कहा कि आज एक स्थानीय निजी होटल में 50 के करीब बेटियों एवं महिलाओं को एकत्रित करके उन्हें अपनी सुरक्षा तथा नृत्य के बारे में बताया।

इस अवसर पर लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने कहा कि 20वीं सदी के दौरान समाज-सेवी संस्थाओं का महत्व बढ़ा। जब कई समस्याओं का एक राश्ट्र हल नहीं कर सकती थी तो एक गैर-सरकारी संगठन का गठन किया गया जिन्होंने समाज हित में कार्य किए और मानवता की सेवा की। उन्होंने कहा कि यह संस्थाएं जन कल्याण का कार्य करती हैं तथा अपने फायदे के लिए नहीं बनाई जाती बल्कि जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने के मकसद से बनाई जाती हैं जोकि सामाजिक सुधारों का काम करती हैं।
उन्होंने कहा कि जब यह संस्थाएं सामाजिक कल्याण के लिए काम करती हैं तो राज्य सरकारें भी इनकी आर्थिक सहायता कर देती हैं जिससे यह संस्थाएं अधिक-से-अधिक समाज कल्याण का कार्य कर सकती हैं तथा समाज में सकारात्मक परिवर्तन आने शुरू हो जाते हैं। इस संस्था की प्रबंधक श्री मति कांता बागड़ी ने यन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला व मिस इंडिया कंचन कटारिया का स्वागत करते हुए कहा कि आपके यहां आने से हमारा हौसला बढ़ा हैं तथा हम आपका आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि यह एक नई संस्था बनाई हैं जो सिरसा में बेटियों और महिलाओं को नृत्य में निपुण करेंगी।
इस अवसर पर क्लब के संस्थापक स्वामी रमेश साहुवाला ने कंचन कटारिया एवं कान्ता बागड़ी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया तथा उम्मीद की यह संस्था एक नया आयाम स्थापित करेगी। इस अवसर पर बलजिन्द्र कौर, भावना राजपूत, आर्यन, खुशी कौर, ममता, नीशू, कन्नू, दर्षना, डिम्पल, रचना, सोनम, रजनी एवं दीपा उपस्थित थे।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment