सिरसा। स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजकीय रेलवे पुलिस हाई अलर्ट पर है। जीआरपी थाना प्रभारी रणबीर सिंह की अगुवाई में स्टेशन पर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्टेशन से आवागमन करने वाली हरेक ट्रेन की तलाशी लेने के साथ साथ यात्रियों का सामान भी चैक किया जा रहा है।
वहीं स्टेशन परिसर में ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों के सामान की भी बारीकी से छानबीन की जा रही है। जीआरपी की टीम स्टेशन का राऊंड दर राऊंड लगाकर चप्पा चप्पा जांच कर मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर रही है। वीरवार को भी जीआरपी कर्मियों ने यात्रियों के सामान व ट्रेनों की छानबीन की। थाना प्रभारी रणबीर सिंह ने बताया कि चैकिंग अभियान के दौरान यात्रियों को जागरूक भी किया जा रहा है। उन्हें बताया जा रहा है कि ट्रेन में किसी भी अनजान सहयात्री से खाने-पीने की कोई चीज ना लें। अपने सामान को पूरी हिफाजत के साथ रखें। अगर उन्हें किसी यात्री की गतिविधि संदिग्ध नजर आती है अथवा स्टेशन या ट्रेन में कोई संदिग्ध बैग या वस्तु नजर आती है तो बिना किसी देरी के जीआरपी को सूचित करें। सावधानी व जागरूकता से ही बचाव है। इस चैकिंग अभियान के दौरान थाना प्रभारी के साथ महेश कुमार, सिमरजीत कौर, अजय, इंद्राज आदि स्टाफ सदस्य मौजूद थे।