वार्डवासियों ने प्रत्याशी रमेश मेहता को बैठाया सर आंखों पर
सिरसा। शहर के वार्ड नंबर 3 न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वासियों ने मारुति पार्क में चुनावी नुक्कड़ सभा का आयोजन किया और पुरजोर तरीके से पूर्व पार्षद रमेश मेहता और उनके साथ आए हुए साथियों का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर पार्षद पद का चुनाव लड़ रहे रमेश मेहता ने वार्ड वासियों से कहा कि 2010 में भी आपने मुझे आजाद उम्मीदवार के तौर पर जिताकर पार्षद बनाया था और मेरी सेवा भी आपने देखी थी। इस बार भी आप मुझे सेवा का मौका दें, मुझे आशीर्वाद दें। बढ़ चढक़र आपकी सेवा करूंगा। तन-मन-धन से हमेशा आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा। रमेश मेहता ने कॉलोनी वासियों से कहा कि वह यहां इधर-उधर की राष्ट्रीय राजनीति की डबल इंजन की सरकार और राष्ट्रीय मुद्दों की बात ना करते हुए सिर्फ वार्ड के मुद्दों की बात करूंगा और उतनी ही बात करूंगा जितनी मैं पूरी कर सकूं।
सबसे पहले दो सालों से सीवर लाइन ओवरफ्लो की समस्या है, उसका समाधान नई बड़ी सीवर लाइन डलवा कर करवाऊंगा। वार्ड में जो युवा नशे की चंगुल में आए हुए हंै, चाहे वो चिट्टे का नशा हो या इंजेक्शन का हो। इसके लिए लोगों के साथ मिलकर 50 सदस्यों की एक कमेटी बनाएंगे और जो युवा नशे के चंगुल में फंस चुके हैं, उनका नशा छुड़वाने का पूरा प्रयास करेंगे और उनकी आर्थिक मदद भी करेंगे। वार्ड में अभी तक पीने के पानी की सप्लाई ट्यूब द्वारा की जा रही है, जिसका टीडीएस लेवल बहुत ही घातक 1800 है, जिसकी वजह से कॉलोनी वासियों के घुटनों, जोड़ों में दर्द और छोटी उम्र में बाल सफेद हो रहे हंै। इसके लिए मैं मीठे नहरी पानी की लाइन तुरंत डलवाऊंगा। इस अवसर पर जनसभा में उमड़े जनसमूह ने भी रमेश मेहता को आश्वासन दिलवाया की वार्ड के हितार्थ आपका हर संभव सहयोग करेंगे और आपको कहीं भी कमजोर नहीं पडऩे देंगे। आपको पूरी ताकत व आशीर्वाद देकर विजयी बनाएंगे, ताकि आप वार्डवासियों की पहले वाले सेवाकाल की तरह इस बार भी उसी तरह सेवा कर सको। इस अवसर पर उनके साथ बलबीर सिंह नंबरदार, बलवंत सिंह कुंडू, अशोक कुमार, सुरेश मेहता एडवोकेट, मनदीप, अमित कुंडू, रवि मेहता, नरेश मेहता, बलदेव सिंह मराड़, ओम प्रकाश सुथार, पूर्व पार्षद मिठू राम, एडवोकेट अमरजीत सिंह, सतनाम सिंह, राधे राम सहारण, जगदीश चंद्र बिश्नोई, इंद्रजीत बिश्नोई, मेघनाथ शर्मा, सोहनलाल लालका, राजाराम कासनियां, अशोक कंबोज, प्रेम मेहता, अमर, इंद्रजीत सिंह एडवोकेट, गुरजीत सिंह, बलबीर सिंह खिंडा, विक्टर, पुष्पा मेहता, एडवोकेट स्वर्ण सिंह, अमरजीत, संजीव कुमार, अशोक मोंगा एवं अन्य गणमान्यजन लोग उपस्थित थे।
नॉन स्टाप हरियाणा के नारे पर चलते हुए विकास को गति दे रहे हैं सी.एम. सैनी