Haryana: हरियाणा विधानसभा क्षेत्र ऐलनाबाद शहर के वार्ड नंबर 5 में आज प्रातः एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हुआ यूं कि एक काॅलेज बस स्कूल के बच्चों को लेने वार्ड नंबर 5 के सिकलीगर मौहल्ला की एक गली से निकल रही थी तभी उसका पिछला टायर सीवर के गड्ढे में गिर गया और बस एक तरफ टेढ़ी हो गई। गनीमत रही कि बस पलटने से बच गई। टायर गड्ढे में गिरने से अगर बस पलट जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि बस में अनेक स्कूली बच्चे सवार थे।
मिली जानकारी अनुसार वार्ड नंबर 5 के सिकलीगर मौहल्ला में एक सीवर का ढक्कन नहीं है और सीवर का हाॅल भी बिना ढक्कन के चलते टूट गया बड़ा हो गया है। आज प्रातः सीआर डीएवी गर्ल्स काॅलेज की एक बस स्कूल के छोटे बच्चों को लेकर एक गली से निकल रही थी तभी उसका पिछला टायर सीवर के खुले पड़े मैनहाॅल में गिर गया और बस एक दम से झटका खाकर एक तरफ टेढ़ी हो गई। गनीमत रही की बस पलटते से बच गई।
बाक्स
बच्चों का शोर सुनकर इकट्ठे हुए मौहल्ला वासी, जताया रोष
बस में सवार बच्चों का शोर सुनकर तभी मौहल्ला के लोग इकट्ठे हो गए और जनस्वास्थ्य विभाग के प्रति रोष जताया वहीं बस से बच्चों को बाहर निकाला। लोगों का कहना था कि उन्होंने इस सीवर के खुले पड़े मैनहाॅल पर ढक्कन लगाने के लिए कई बार जनस्वास्थ्य विभाग को कहा और वार्ड पार्षद को भी की बार कहा और उन्होंने भी जनस्वास्थ्य विभाग को लिखित व मौखिक रूप से की बार कहा मगर जनस्वास्थ्य विभाग ने सीवर के मैनहाॅल पर ढक्कन नहीं लगाया। सीवर के मैनहाॅल पर ढक्कन नहीं होने के कारण आज एक बड़ा हादसा होते होते बचा है अगर आज मैनहाॅल के कारण बस पलट जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि बस में स्कूली बच्चे सवार थे।
बाक्स
बस चालक को भी देखना चाहिए था खुला मैनहाॅल
वहीं लोगों ने स्कूल संचालकों से भी आग्रह किया कि वह अपनी बसों पर ट्रेंड बस चालक ही रखें और बस चालक भी गलियों व सड़कों पर ध्यान से व धीमी गति में बस चलाए। अगर आज बस चालक भी थोड़ा ध्यान से बस चलता तो इस मैनहाॅल से बस को बचा सकता था। उसे भी खुले पड़े मैनहाॅल को समय रहते देखना चाहिए था। गनीमत रही कि बस पलटने से बच गई वरना कोई बड़ा हादसा हो जाता और अभिभावकों व बच्चों को जनस्वास्थ्य विभाग व ड्राईवर की ग़लती का खामियाजा भुगतना पड़ता।
कोट्स
मैंने की बार जनस्वास्थ्य विभाग को सीवर के खुले पड़े मैनहाॅल को लेकर लिखा है और अधिकारियों से व्यक्तिगत मिल कर भी आग्रह किया है मगर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सिकलीगर मौहल्ला में खुले पड़े मैनहाॅल कर ढक्कन नहीं लगाए हैं और आज भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। आज खुले पड़े सीवर मैनहाॅल के कारण बड़ा हादसा होते होते बचा है। अगर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अब भी खुले पड़े मैनहाॅल पर ढक्कन नहीं लगाए तो वार्ड के लोग बड़ा प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे और भविष्य में यहां बड़ा हादसा भी हो सकता है।
संदीप घोड़ेला, पार्षद वार्ड नं. 5, ऐलनाबाद।
कोट्स
सुबह वार्ड के लोगों की शिकायत मिली थी और शिकायत का तुरंत संज्ञान लिया गया है और आज दोपहर तीन बजे सीवर के मैनहाॅल का ढक्कन लगा दिया है। पहले भी वार्डवासियों की शिकायत पर सीवर के मैनहाॅल का ढक्कन लगाया गया था मगर कुछ समय बाद वो टूट गया था।
राय सिंह सिद्धू, एसडीओ जनस्वास्थ्य विभाग ऐलनाबाद।
नॉन स्टाप हरियाणा के नारे पर चलते हुए विकास को गति दे रहे हैं सी.एम. सैनी