Haryana Politics: अपने ‘घर’ का भी पूरा ‘ख्याल’ रख रहा यह लाल !

Haryana Politics: अपने ‘घर’ का भी पूरा ‘ख्याल’ रख रहा यह लाल Haryana Politics: इसी साल 10 जून को केंद्रीय मंत्री बनने के बाद मनोहर लाल खट्टर निरंतर विभागीय परियोजनाओं को गति दे रहे हैं। नई नीतियों एवं योजनाओं पर मंथन कर उन्हें लागू ...

Published

Haryana Politics: अपने ‘घर’ का भी पूरा ‘ख्याल’ रख रहा यह लाल

Haryana Politics: इसी साल 10 जून को केंद्रीय मंत्री बनने के बाद मनोहर लाल खट्टर निरंतर विभागीय परियोजनाओं को गति दे रहे हैं। नई नीतियों एवं योजनाओं पर मंथन कर उन्हें लागू किया जा रहा है तो वे पुरानी योजनाओं को भी लगातार रफ्तार दे रहे हैं। यही नहीं अपनी व्यस्तताओं के बीच भी मनोहर लाल अपने घर हरियाणा को नहीं भूले हैं और समय-समय पर वे प्रदेश में आकर जहां योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं तो नई नीतियों को लेकर भी निरंतर मंथन कर रहे हैं। खास बात यह है कि पिछले तीन दिनों के दौरान सर्द मौसम में भी जब वे हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचे तो बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने पारिवारिक सदस्यों की तरह उनका अभिनंदन किया। बच्चे, नौजवान एवं बुजुर्ग उनके साथ अपनेपन से मिल रहे हैं, जोश से अभिनंदन कर रहे हैं और बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया।
गौरतलब है कि मनोहर लाल खट्टर 26 अक्तूबर 2014 से लेकर 12 मार्च 2024 तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। अपने करीब साढ़े 9 वर्षों के कार्यकाल में मनोहर लाल खट्टर ने अपनी नीतियों व अनूठे कदमों से प्रदेश की तस्वीर बदली। इसी साल 4 जून को वे करनाल से सांसद चुने गए और 10 जून को उन्होंने केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री के रूप में शपथ ली। केंद्रीय मंत्री बनाए जाने के करीब सात माह दौरान वे लगातार सक्रिय हैं और विभिन्न राज्यों में जा रहे हैं तो अपनी व्यस्तता के बीच वे समय-समय पर अपने गृह राज्य हरियाणा के लिए भी वक्त निकालते हैं। इसी कड़ी में पिछले दिनों उन्होंने चंडीगढ़ में एक समीक्षा बैठक में शिरकत की और इस दौरान लोहगढ़ में प्रस्तावित बाबा बंदा सिंह स्मारक और कुरुक्षेत्र में बनने वाले सिख म्यूजियम को लेकर बैठक में शिरकत की थी। अब वे हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में एक खास कार्यक्रम के तहत जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को उन्होंने रोहतक के टैगोर ऑडिटोरियम में आयोजित संविधान गौरव समारोह एवं राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह में सभागार में उपस्थित लोगों को संबोधित किया। मनोहर लाल का कहना है कि पिछले एक दशक से ज्यादा समय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार डा. बाबा साहेब अंबेदकर जी और स्वामी विवेकानंद जी के सपनों को पूरा करने के लिए जी जान से जुटी है और इसकी झलक केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में दिखती है। इन दो महान विभूतियों के ऊर्जादायी और मंगलकारी विचार सदैव राष्ट्र एवं समाज की उन्नति के लिए हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे। इससे पहले शुक्रवार व शनिवार को केंद्रीय मंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र करनाल में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की और कहा कि भाजपा सिर्फ एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है, जहां देश और प्रदेश की समृद्धि और उन्नति के लिए प्रत्येक सदस्य समर्पित भाव से सेवा करता है।
खास बात यह है कि केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के सैक्टर 32 में इंडौर काम्पलैस, सैक्टर 19 में क्रिकेट स्टेडियम एवं शक्ति कालोनी में महिला आश्रम की सौगातें दी। इन परियोजनाओं पर 59 करोड़ रुपए की राशि खर्च हुई है। करनाल स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत सेक्टर 9 में निर्मित क्रिकेट ग्राउंड का उद्घाटन करने के बाद मनोहर लाल ने टवीट किया कि करनाल में क्रिकेट ग्राऊंड के शुभारंभ करने का सौभाग्य मिला। हरियाणा के खिलाड़ी देश-प्रदेश की शान हैं और उन्हे आधुनिक सुविधाएं देने में हम कोई कमी नहीं रखेंगे। इसी तरह से करनाल स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत शक्ति कॉलोनी में 13 करोड़ की लागत से निर्मित तथा सभी सुविधाओं से सुसज्जित महिला आश्रम का भी लोकर्पण किया। करनाल के ही सैक्टर 32 में स्पोर्ट्स काम्पलैक्स का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि ‘हरियाणा के खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट खेल कौशल के बूते पदक जीतकर अपने प्रदेश और देश का नाम दुनिया भर में रौशन करते हैं, हमारा भी यह कर्तव्य बनता है कि उन्हे आधुनिक सुविधाएं देने में हम कोई कमी न रखें। उन्होंने यह भी लिखा कि इसी कड़ी में करनाल के सैक्टर-32 में बनाए गए इनडोर स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला। विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित यह स्टेडियम युवाओं के सपनों को नई उड़ान देने जा रहा है।’ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने जो सौगातें हरियाणा को दी हैं, उनके लिए प्रदेश भाजपा सरकार ने भी अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मनोहर सौगातें नाम देकर खूब प्रचारित किया है।

नौकरियों में पारदर्शिता को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की खूब मेहनत: सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मनोहर लाल खट्टर को ही अपना सियासी गुरु मानते हैं। वे मनोहर लाल के विश्वास पात्र रहे है। नायब सिंह सैनी का भी कहना है कि मनोहर लाल खट्टर के साढ़े 9 वर्षों के कार्यकाल में लागू की गई नीतियों का ही लाभ जनता को मिल रहा है। खासकर प्रदेश में 1 लाख 72 हजार युवाओं को बिना किसी पर्ची-खर्ची के सरकारी नौकरियां दी गई हैं। नौकरियों के संदर्भ में सैनी का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सैनी कह रहे हैं कि हमें भी बड़ा संघर्ष करना पड़ता है। अभी विधानसभा चुनाव में उन्हें जिम्मेदारी मिली। किसी भी युवा को आज किसी भी मंत्री या अधिकारी के दरबार में नौकरी के लिए हाजिरी भरने की जरूरत नहीं है और इसके पीछे की नीति मनोहर लाल जी की है और उन्होंने बिना पर्ची-खर्ची नीति लागू करने में खूब मेहनत की तथा उन्हीं की नीतियों का परिणाम है कि आज प्रदेश के काबिल युवा बिना रिश्वत व सिफारिश के सरकारी नौकरियां पा रहे हैं। नायब सिंह के अनुसार उनका भतीजा एम.बी.ए. तक पढ़ा हुआ है और वो उनके पास नौकरी के लिए आया। सैनी अपने भतीजे से बोले कि अब खुला सिस्टम है। पढ़ो, किसी के पास जाने की जरूरत नहीं है तथा इस काम के लिए किसी की भी सिफारिश की आवश्यकता नहीं है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment