सिरसा,15 फरवरी, सह। युवा इनेलो जिला अध्यक्ष भगवान कोटली ने कहा कि हर वर्ग भाजपा सरकार की कारगुजारियों से खुद को ठगा महसूस कर रहा है। भाजपा ने सत्ता हासिल करने के लिए जनता से जो जो वायदे किए थे, उन्हें पूरा करना तो दूर उस पर काम तक शुरू नहीं हुआ है। जारी बयान में कोटली ने कहा कि प्रदेश में उद्योग स्थापित करने की बात हो या बेरोजगारों को नौकरी देने की बात हो, प्रदेश की सडक़ों की हालत सुधारने की बात हो या किसानों की दयनीय दशा को सुधारने की बात हो, स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तारीकरण की बात हो या शिक्षा व्यवस्था की मजबूती की बात हो, हर मुद्दे पर सरकार असफल साबित हुई है। यही वजह है कि हर कोई सरकार को कोस रहा है। युवा इनेलो नेता ने कहा कि सरकार जनता का ध्यान असली मुद्दों से हटाने के लिए जात-पात व धर्म के नाम पर लोगों को बरगलाने में जुटी हुई है, जबकि जनता भाजपा की असलियत जान चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है l दिनदहाड़े हत्याएं हो रही है और सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है l भगवान कोटली ने कहा कि प्रदेश में कानून का नहीं बल्कि अपराधियों का राज स्थापित हो चुका है l भाजपा रामराज की बात करती है जबकि हकीकत में प्रदेश में जंगल राज है l अराजकता का माहौल है और आम आदमी खुद को असुरक्षित महसूस करने लगा है l कोटली ने कहा कि इनेलो के शासन में हर वर्ग खुश व संतुष्ट था, जबकि आज कहानी बिलकुल उलट है।
असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रही सरकार: कोटली
सिरसा,15 फरवरी, सह। युवा इनेलो जिला अध्यक्ष भगवान कोटली ने कहा कि हर वर्ग भाजपा सरकार की कारगुजारियों से खुद को ठगा महसूस कर रहा है। भाजपा ने सत्ता हासिल करने के लिए जनता से जो जो वायदे किए थे, उन्हें पूरा करना तो ...

Published

Follow us on
नॉन स्टाप हरियाणा के नारे पर चलते हुए विकास को गति दे रहे हैं सी.एम. सैनी