हरियाणा के गावँ जमाल के शनि मंदिर ट्रस्ट द्वारा पांचवा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के सदस्य जगतपाल बैनीवाल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर सालाना सामाजिक कार्य आयोजित करवाए जाते हैं इसी कड़ी में आज ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न रक्तदाता रक्तदान के लिए आए। शिविर में डॉ. वेद बैनीवाल, संरक्षक आई.एम.ए. हरियाणा विशेष रूप से उपस्थित हुए। शिविर में राम कुमार बैनीवाल पूर्व एच.सी.एस. अधिकारी ने भी रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
डॉ. वेद बैनीवाल ने कहा कि विज्ञान बहुत तरक्की करने के बाद भी रक्त नहीं बना पाया। यह केवल व्यक्ति के शरीर में ही निर्मित होता है इसलिए अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करना चाहिए। डॉ. वेद बैनीवाल ने कहा कि रक्तदाता को रक्तदान से पहले यह भी सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि जो ब्लड सेंटर कैंप में रक्त संचय कर रहा है वह भारत सरकार से मंजूरशुदा है या नहीं, उन्होंने कहा कि हमेशा भारत सरकार से मंजूरशुदा ब्लड सेंटर द्वारा आयोजित कैंप में ही रक्तदान करना चाहिए। इस कैंप की मुख्य विशेषता यह रही कि लगातार बारिश व खराब मौसम के बावजूद रक्तदाताओं का जोश कम नहीं हुआ बल्कि अधिक से अधिक रक्तदाता रक्तदान के लिए आगे आए।
शिविर का शुभारंभ ट्रस्ट के सदस्य जगतपाल बैनीवाल ने सर्वप्रथम रक्तदान कर किया। शिविर में 40 रक्तदाताओं का रक्त शिव शक्ति ब्लड सेंटर की टीम द्वारा संचय किया गया। डॉ. वेद बैनीवाल, संरक्षक आई.एम.ए. हरियाणा व शिव शक्ति ब्लड सेंटर के निदेशक डॉ.आर.एम.अरोड़ा ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह, मैडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान लीलू राम स्वामी, रणबीर बैनीवाल, भीम बशीर, कृष्ण निठरवाल, सतबीर सिंह, संदीप सहारण आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।