कांग्रेस समर्थित जसप्रीत सरावगी ने किया डोर टू डोर

  कहा, विजय के बाद आदर्श वार्ड बनाने की रहेगी प्राथमिकता सिरसा। वार्ड नंबर 21 से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जसप्रीत कौर सरावगी ने मंगलवार को अपने वार्ड के तहत आती गली अरोड़ा सुनारों वाली में डोर-टू-डोर कर मतदाताओं से संपर्क साधा और उन्हें सफल ...

Published

 

कहा, विजय के बाद आदर्श वार्ड बनाने की रहेगी प्राथमिकता
सिरसा। वार्ड नंबर 21 से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जसप्रीत कौर सरावगी ने मंगलवार को अपने वार्ड के तहत आती गली अरोड़ा सुनारों वाली में डोर-टू-डोर कर मतदाताओं से संपर्क साधा और उन्हें सफल बनाने की अपील की। इस दौरान मतदाताओं से अपने समर्थन में वोटों की अपील करते हुए प्रत्याशी जसप्रीत कौर सरावगी ने कहा कि पिछले लंबे समय से उनके वार्ड में पेयजल की गंभीर स्थिति, बिजली के खंभों पर लटकती तारों, सफाई व्यवस्था का अधूरा प्रबंध व वार्ड में लगे ट्यूब्वैलों के पूरी तरह डैड होने के चलते जो समस्याएं उभरी हैं, उनका समाधान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। जसप्रीत कौर सरावगी ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि विजयी होने के बाद वे अपने वार्ड को विकास के मामले में आदर्श वार्ड बनाएं। इस विशाल कार्य में वे वार्ड के प्रत्येक मतदाताओं का सहयोगी भी चाहेंगी। इस जनसंपर्क अभियान में उनके साथ शंटी ग्रोवर, कपिल सरावगी, अरविंद सोलंकी, प्रिंस मेहरा, लक्की ग्रोवर, अरमान ग्रोवर, सुनीता बंसल, ईशा सरावगी, सुरुचि सरावगी, अनीता बंसल, भीम शर्मा, शिवम गर्ग, शंकर गर्ग, परविंद्र, मनीष गोयल व शंकु ग्रोवर आदि भी मौजूद थे।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment