सिरसा। नगर परिषद के बैनर तले शहर की स्वच्छता एवं कूड़ा उठान का जिम्मा संभालने वाली कंपनी पूजा वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के संचालक मयंक एवं सहसंचालक मनोज कुमार ने जिला वासियों को देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। मयंक व मनोज ने कहा कि भारतीय इतिहास में 15 अगस्त की तारीख विशेष महत्व रखती है ।
यहदिन हमारे लिए इसलिए महत्व रखता है क्योंकि 1947 में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की बदौलत हम हिंदुस्तानी अंग्रेजों की गुलामी वाली बेड़ियां तोडऩे में कामयाब हुए थे। यह ऐतिहासिक दिन हमारे देशवासियों के बीच देशप्रेम,समर्पण और एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का दिन देश के विकास, समस्याएं और चुनौतियों पर मंथन करने का दिन है।
वहींजन्माष्टमी पर्व की बधाई देते हुए कंपनी संचालक मयंक व मनोज ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने कंस रूपी बुराई का खत्म करने के लिए जन्म लिया। आज भी समाज में अनेक बुराइयां व्याप्त है जिन्हें मिलजुल कर खत्म किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी का नैतिक कर्तव्य बनता है कि गंदगी रूपी बुराई के खात्मे का संकल्प लें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
एजेंसी संचालक ने कहा कि घर एवं प्रतिष्ठान के बाहर अथवा इधर-उधर कूड़ा कचरा फेंकने से परहेज करें। ना ही कूड़े को आग लगाकर प्रदूषण फैलाएं। कूड़ा उठान के लिए नियमित रूप से वार्ड में आने वाली गाड़ी में ही कचरा डालें।
मयंक व मनोज ने कहा कि शहर को स्वच्छ व साफ सुथरा रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा एवं समर्पण भाव के साथ पालन करें।
सरकार के स्वच्छता अभियान में सहयोग करें शहरवासी: मयंक
सिरसा। नगर परिषद के बैनर तले शहर की स्वच्छता एवं कूड़ा उठान का जिम्मा संभालने वाली कंपनी पूजा वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के संचालक मयंक एवं सहसंचालक मनोज कुमार ने जिला वासियों को देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी ...

Published

Follow us on