ट्रेंडिंगदेश विदेशमनोरंजनहरियाणा

नचिकेतन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मचाया धमाल

नन्हे बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों किया मंत्रमुग्ध

Haryana: हरियाणा के ऐलनाबाद के ममेरां रोड बाईपास स्थित नचिकेतन पब्लिक स्कूल के भव्य आडिटोरियम में वार्षिक शीतकालीन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में रिषी शर्मा, बी.आर.सी. व बी.ई.ई.ओ, ऐलनाबाद व विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय चैयरमैन राजेन्द्र सिंह सिद्धु व सचिव छबील दास सुथार ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि ऋषि शर्मा, विद्यालय चैयरमैन राजेन्द्र सिंह सिद्धु, सचिव छबील दास सुथार, निदेशक रणजीत सिंह सिद्धु, प्रशासक अशोक कुमार मोहराना, प्राचार्य सत्यानारायण पारीक, प्रबंधन समिति के सदस्य मंनिद्र सिंह सिदधु, परमिन्द्र सिंह सिद्धु, कपिल सुथार एवं शिवम सुथार ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के आरंम्भ में विद्यालय की सा रे गा मा टीम ने अपने स्वागत गान से आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। विद्यालय निदेशक रणजीत सिंह सिद्धु द्वारा दिए गए संबोधन में उन्होंने बच्चों और अभिभावकों से संवाद किया और बच्चों के स्वर्णिम भविष्य को लेकर विद्यालय की प्रतिबद्धता दोहराई। इस कार्यक्रम में कक्षा के.जी. से द्वितीय तक के बच्चों ने भिन्न-भिन्न प्रकार की व सुंदर वेषभुषाओं पहनकर विभिन्न प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की वार्षिक गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे बच्चों को भी सम्मानित किया। अपने सम्बोधन में मुख्यातिथि ने सभी बच्चों व उन्हें तैयार करने वाले अध्यापकों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए प्रशंसा की।


अंत में कार्यक्रम के मुख्यातिथि ऋषि शर्मा को विद्यालय प्रबन्धन समिति द्वारा समृति चिह्न देकर उनका कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन में विद्यालय प्राचार्य ने आए हुए सभी मेहमानों, सभी अभिभावकों, प्रतिभागी बच्चों, अध्यापकों, सहकर्मियों व वाॅलंटियरस् का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button