दस गौशालाओं को भेंट किए 2-2 लाख के चैक

सिरसा,15 मार्च,सह। चिड़ी चोंच भर ले गई, नदी न घटियो नीर, दान दिए धन न घटे कह गए संत कबीर…के दोहे की पंक्तियों को सार्थक करते हुए शहर का जयदेव-सहदेव जैन चैरिबेटल ट्रस्ट लगातार समाजसेवा के कारवां को आगे बढ़ा रहा है। ललित जैन ...

Published


सिरसा,15 मार्च,सह। चिड़ी चोंच भर ले गई, नदी न घटियो नीर, दान दिए धन न घटे कह गए संत कबीर…के दोहे की पंक्तियों को सार्थक करते हुए शहर का जयदेव-सहदेव जैन चैरिबेटल ट्रस्ट लगातार समाजसेवा के कारवां को आगे बढ़ा रहा है। ललित जैन ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से 10 गौशालाओं को 2-2 लाख रुपए के चैक वितरित किए गए, जिनमें श्री राधा कृष्ण गौशाला कुत्ताबढ़, श्री सनातन धर्म कृष्ण गौशाला भरोखां, श्री कृष्ण गोपाल गौशाला बिजंूवाली, श्री कृष्ण गौशाला पन्नीवाला मोटा, श्री कृष्ण गौशाला समिति खेरा खुर्द, माता सुरजीत कौर गौशाला सुखचेन, श्री श्याम गौसेवा सदन गुसाईखेड़ा, श्री कृष्ण परनामी गौशाला एवं नंदीशाला सेवा समिति बालासर, श्री कृष्ण परनामी गौशाला नहराणा, श्री कृष्ण आदर्श गौशाला बचेर, श्री राधा कृष्ण गौशाला समिति बणी शामिल हैं। जैन ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से इससे पूर्व भी विभिन्न गौशालाओं व सामाजिक संस्थाओं को करीब 4.5 करोड़ से अधिक राशि के चैक वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस ट्रस्ट का निर्माण परम गौभक्त व समाजसेवी उनके स्व. पिता एडवोकेट अभयनंदन जैन ने समाजहित में किया था और जब तक शरीर में सांसें हैं, यह समाजसेवा का कारवां इसी प्रकार अनवरत जारी रहेगा।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment