सर्कस के कलाकारों को लायंस क्लब सिरसा अमर ने किया सम्मानित

लायन्स क्लब सिरसा अमर द्वारा गत रात्रि हुड्डा चौक पर एशियाड सर्कस के कलाकारों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला थे जबकि अध्यक्षता सर्कस के संचालक शिव बहादुर सिंह चौहान ने की। यह जानकारी क्लब के ...

Published

लायन्स क्लब सिरसा अमर द्वारा गत रात्रि हुड्डा चौक पर एशियाड सर्कस के कलाकारों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला थे जबकि अध्यक्षता सर्कस के संचालक शिव बहादुर सिंह चौहान ने की। यह जानकारी क्लब के सचिव लायन रिखिल नागपाल ने दी। उन्होंने बताया कि इस सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथी स्वामी रमेश साहुवाला ने कहा कि मनोरंजन का यह रूप प्राचीन रोमन काल से मौजूद हैं जो 1768 में इंग्लैंड में डिजाइन किया गया था जिसके संचालक कैल्वरी साजेंट मेज फिलिप एस्टले थे जिन्होंने अपना जीवन विश्व स्तरीय प्रदर्शन करने के लिए समर्पित कर दिया था जो सभी उम्र के दर्शकों का मनोरंजन करते थे।

उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा सर्कस रोम इटली में स्थित सर्कस मैक्सिमस था। यह एक प्राचीन रोमन रथ-रेसिंग स्टेडियम था। यह कहा जाता हैं कि इसका निर्माण 6वीं शताब्दी ईसा पूर्व में हुआ था जोकि रोम का सबसे पुराना और सबसे बड़ा सार्वजनिक स्थान था जो कि पहाडिय़ों के बीच घाटियों में बना हुआ था जिसमें रथ दौड़ का भी आयोजन किया जाता हैं। उन्होंने कहा कि भारत में मशहूर सर्कसों में ग्रेट रोयल, ग्रेट बोम्बे, अमर जेमिनी, राजकमल, रेनबो, जम्बो एवं एशियाड सर्कस हैं।

इस अवसर पर समारोह के अध्यक्ष सर्कस के संचालक शिव बहादुर सिंह चोहान ने कहा कि हमारी सर्कस में 120 कलाकार हैं जिसमें से 80 लडक़े तथा 40 लड़किया हैं जो दर्शकों का मनोरंजन करते हैं तथा साथ में नशे से कैसे दूरी बनाएं, के बार में बताते हैं तथा जल की बचत किस प्रकार करनी चाहिए उसके बारे में जागरूक करते हैं। हमारी यह सर्कस 30 साल पुरानी हैं तथा अबतक 10 राज्यों में हम इसे दिखा चुके हैं। उन्होंने कहा कि हम यह सर्कस मुनाफा कमाने के लिए नहीं चला रहे हैं बल्कि दर्शकों को ज्यादा-से-ज्यादा खुशी मिले और हंसी आए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वो ज्यादा-से-ज्यादा सर्कस देखने आए ताकि सर्कस को जीवित रखा जा सकें वरना आने वाले समय में यह किताबों में रह जाएगी। इस अवसर पर क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने सर्कस के संचालक शिव बहादुर सिंह चौहान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भावना राजपूत, आरती, मिंकू, टींकू, पवन कुमार, पायल व अन्य उपस्थित थे।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment