सिरसा, 15 मार्च, माहेश्वरी। स्थानीय 33केवी बिजलीघर में नया ट्रांसफार्मर रखे जाने के चलते रविवार को आधे शहर में बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। यह जानकारी देते हुए बिजली निगम के जेई विवेक जेटली ने बताया कि रविवार सुबह 9 से शाम करीब 5 बजे तक डबवाली रोड, सदर बाजार, आर्यसमाज रोड, हिसारिया बाजार, घंटाघर चौक, सुरतगढिय़ा चौक, शिव चौक, रोड़ी बाजार, सिटी थाना रोड, रोडी गेट, जनता भवन रोड, सरकू लर रोड, आरएसडी कॉलोनी, सुभाष बस्ती, सांगवान चौक, खालसा स्कूल, रानियां बाजार, गुरूनानक नगरी, शिवाजी कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, ए,बी,सी,डी,ई व एफ ब्लॉक, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, अनाज मंडी, कपास मंडी, एडीशनल मंडी, अग्रवाल कॉटन, आदित्य एग्रो, श्रीगणेश फैक्ट्री, शमशाबाद पट्टी, अहमदपुर रोड, जेजे कॉलोनी, विष्णुपुरी कॉलोनी, संजय कॉलोनी आदि एरिया में बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। जेई ने बताया कि उपरोक्त में से कुछ एरिया में शाम 5 बजे से पहले बिजली आपूर्ति बहाल किए जाने की उम्मीद है।
कल आधे शहर में बंद रहेगी बिजली
सिरसा, 15 मार्च, माहेश्वरी। स्थानीय 33केवी बिजलीघर में नया ट्रांसफार्मर रखे जाने के चलते रविवार को आधे शहर में बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। यह जानकारी देते हुए बिजली निगम के जेई विवेक जेटली ने बताया कि रविवार सुबह 9 से शाम करीब 5 ...

Published

Follow us on