नगरपरिषद चेयरमैनी के लिए कांग्रेस आवेदकों की सूचि देखिए

सिरसा। सिरसा नगरपरिषद चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी से चेयरमैनी का चुनाव लडऩे के इच्छुक कार्यकर्ताओं ने आवेदन जमा करवा दिए हैं। नप चेयरमैनी के लिए मंगलवार दोपहर 2 बजे तक कांग्रेस भवन में कूल 11 कार्यकर्ताओं ने आवेदन जमा करवा दिए थे। इनमें ...

Published

सिरसा। सिरसा नगरपरिषद चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी से चेयरमैनी का चुनाव लडऩे के इच्छुक कार्यकर्ताओं ने आवेदन जमा करवा दिए हैं। नप चेयरमैनी के लिए मंगलवार दोपहर 2 बजे तक कांग्रेस भवन में कूल 11 कार्यकर्ताओं ने आवेदन जमा करवा दिए थे। इनमें हेमंत, ओमप्रकाश, राजकुमार चन्दा, फकीरचंद, राखी मौर्य, सुनील मौर्य, सुभाष मेहरा, अशोक चिंडालिया, कमल कांटीवाल, ओमप्रकाश कमेटीवाला व भीम मजोकां के नाम शामिल हैं। इसके अलावा शहर के विभिन्न वार्डों से कांग्रेस की टिकट पर पार्षद का चुनाव लडऩे के लिए दोपहर 2 बजे तक 30 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। बता दें कि नप चेयरमैनी का पद एससी वर्ग के लिए आरक्षित है। कांग्रेस चुनाव कन्वीनर राजकुमार शर्मा ने कहा कि नप चुनाव में चेयरमैनी कांग्रेस के हाथ में होगी।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment