जानिए ताजपोशी के बाद कहां लगेगी नगरपरिषद के नए चेयरमैन की कुर्सी

सिरसा। करीब साढ़े 3 साल बाद नगरपरिषद को चेयरमैन मिलेगा। बुधवार दोपहर तक फैसला आ जाएगा कि नप चेयरमैनी का ताज किसके सिर पर सजा है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि नप के नए चेयरमैन नगरपरिषद कार्यालय में आखिर बैठेंगे कहां, मतलब उनका ...

Published

सिरसा। करीब साढ़े 3 साल बाद नगरपरिषद को चेयरमैन मिलेगा। बुधवार दोपहर तक फैसला आ जाएगा कि नप चेयरमैनी का ताज किसके सिर पर सजा है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि नप के नए चेयरमैन नगरपरिषद कार्यालय में आखिर बैठेंगे कहां, मतलब उनका कक्ष कौन सा होगा?
तो आपको बता दें कि नगरपरिषद की किराया, डायरी एवं विवाह पंजीकरण ब्रांच को नप चेयरमैन के कक्ष में तबदील किया जाएगा। इस शाखा में पड़े सामान को बाहर निकाल लिया गया है। शाखा परिसर को पूरी तरह खाली कर दिया गया है। अब तेज रफ्तार से इसे रेनोवेट किया जाएगा। रेनोवेशन के बाद नप चेयरमैन की ताजपोशी के साथ ही उन्हें उनका नया कक्ष सौंप दिया जाएगा। प्रधान कक्ष के साथ ही पार्षदों का कक्ष बनाए जाने की प्लानिंग है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment