जीआरपी व आरपीएफ का ज्वाइंट आपरेशन: जींद- हिसार ट्रेन में लूटपाट करने वाले अरेस्ट

सिरसा, 22 अगस्त। राजकीय रेलवे पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जींद-हिसार पैसेंजर ट्रेन में रात्रि के समय यात्री से हुई लूटपाट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। काबू किए गए आरोपियों की पहचान कुलवंत ...

Published

सिरसा, 22 अगस्त। राजकीय रेलवे पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जींद-हिसार पैसेंजर ट्रेन में रात्रि के समय यात्री से हुई लूटपाट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। काबू किए गए आरोपियों की पहचान कुलवंत सिंह उर्फ काकू पुत्र जगदेव सिंह उम्र 24 वर्ष, मनप्रीत सिंह उर्फ पीति पुत्र जगदेव सिंह उम्र 32 वर्ष व बलविंद्र सिंह उर्फ गौरी पुत्र अमरीक सिंह उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है। तीनों आरोपी बड़ागुढ़ा के गांव लकड़वाली के रहने वाले हैं। कुलवंत व मनप्रीत के खिलाफ पूर्व में भी मामले दर्ज हैं। गौरतलब है कि गत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन रात्रि के समय जींद-हिसार पैसेंजर ट्रेन में सवार शहर के हरिविष्णु कॉलोनी निवासी पवन व उसके नाना-नानी के साथ उक्त आरोपी लूटपाट कर फरार हो गए थे।

रात करीब 12 बजे ट्रेन के सिरसा आते समय सुखचैन स्टेशन के पास आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। जीआरपी की एसपी नीतिका गहलोत व डीएसपी कृष्ण कुमार ने इस केस को जल्द सुलझाने के निर्देश दिए। जीआरपी सिरसा थाना प्रभारी रणबीर सिंह व आरपीएफ थाना प्रभारी रोहताश कांटवा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जीआरपी कालांवाली चौकी इंचार्ज भूप सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। इस टीम ने महत्वपूर्व सुराग जुटाते हुए आरोपियों को धर दबोचने में सफलता हासिल की। आरोपियों के कब्जे से यात्री से लूटा गया सामान मोबाइल फोन, चांदी का कड़ा, चांदी के चेन एवं नकदी की बरामदगी कर ली गई है। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त कापा, लोहे की रॉड एवं बेसबॉल का डंडा भी बरामद कर लिया गया है। जीआरपी थाना प्रभारी रणबीर सिंह ने बताया कि आरोपियों को आज अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment