सिरसा। स्थानीय विधायक गोकुल सेतिया अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। बारिश के चलते जलभराव के बीच शहर के लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए गोकुल खुद पानी में उतरे। सबंधित विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर वे शहर में विभिन्न स्थानों पर गए और पंप के जरिए जलनिकासी का इंतजाम करवाया। विधायक को इस तरह जमीनी स्तर पर काम करते देख लोगों को सुखद अनुभूति हुई और सबने उनकी कार्यशैली को सराहा। बता दें कि मूसलाधार बारिश के चलते शहर में चहुंओर पानी भर गया। कोई ऐसा बाजार नहीं बचा, जहां जलभराव ना हुआ हो। कई जगह तो घुटनों तक पानी खड़ा हो गया है। इस जलभराव ने पब्लिक हैल्थ विभाग में जलनिकासी के नाम पर चल रहे बड़े गड़बड़झाले को भी प्रमाणित कर दिया है। चूंकि हर बार मानसून शुरू होने से पहले पब्लिक हैल्थ विभाग द्वारा सीवरेज-नालों की सफाई के दावे किए जाते हैं और इसकी एवज में लाखों का बिल बना दिया जाता है।
जब बरसात होती है तो ये सीवरेज-नाले थोड़ी ही देर में उफान मारने लग जाते हैं। सडक़ों पर पानी खड़ा होजाता है। बीती रात हुई तेज बरसात ने शहर को टापू में तबदील कर दिया। कहने को तो सरकार भाजपा की है, लेकिन जब शहर के लोग दिक्कत में होते हैं, तो सत्ता से जुड़े लोग सुस्ती की चादर तानकर सो जाते हैं। बरसात से घरों-दुकानों में पानी भर गया। निचले इलाकों में रहने वालों की तो शामत आ गई। रूलिंग पार्टी के किसी नेता ने परेशान लोगों की सुध लेना जरूरी नहीं समझा, मगर विधायक गोकुल सेतिया अपना फर्ज नहीं भूले। उन्होंने शहर का राऊंड लगाकर हालात का जायजा लिया और इसके समाधान के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू करवाया। सुबह होते ही गोकुल सबंधित विभाग की टीम को साथ लेकर शहर में निकल पड़े। उन्होंने कंगनपुर रोड, फ्रेंडस कॉलोनी, अम्बेडकर चौक, हुडा चौक, बाटा कॉलोनी,अनाज मंडी, सुरतगढिय़ा बाजार, शिव चौक, सी-ब्लॉक, एफ-ब्लॉक आदि क्षेत्रों में जाकर पंप के जरिए जमा पानी निकलवाना शुरू करवाया। खुद पानी में खड़े रहकर जलनिकासी करवाई और उफनते सीवर खुलवाए। सडक़ से आवागमन कर रहे लोगों ने विधायक को इस तरह काम करवाते देख काफी रिलेक्स फील किया, कि कोई तो है सुनने वाला। गोकुल सेतिया ने लोगों से बात की, तो हर किसी ने बदत्तर हालात का दुखड़ा सुनाया। लोगों में सत्ताधारियों के उपेक्षित रवैये को लेकर नाराजगी भी दिखी। लोग कहते नजर आए कि वोट मांगने ये लोग सबसे पहले आएंगे।
वर्जन
मैं किसी पर कोई एहसान नहीं कर रहा। सिर्फ अपनी डयूटी निभा रहा हूं। विधायक होने के नाते मेरा फर्ज बनता है कि मैं अपने क्षेत्र के लोगों की परेशानी में उनकी मदद करूं। बरसात के कारण शहर में जगह-जगह पानी खड़ा हो गया है। पंप के जरिए पानी निकलवाया जा रहा है। हर बार पब्लिक हैल्थ वाले जलनिकासी बंदोबस्त के नाम पर लाखों रूपए खर्च करने का दावा करते हैं, पर काम कुछ होता नहीं। अगर अच्छे से काम होता, तो आज यह हालात ना होते। मैं अपने सिरसावासियों के साथ हमेशा खड़ा मिलूंगा।-गोकुल सेतिया, विधायक सिरसा।