कृषि समाचारट्रेंडिंगदेश विदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमौसमराजनीतिवायरलसरकारी योजनाहरियाणा

Health news: अगर आपके कान नाक गले में कोई दिक्कत है तो यहां आईए

 

Health news: यदि व्यक्ति के कान, नाक या गले में तंत्रिका संबंधी समस्याएं, संतुलन सम्बन्धी समस्याएं, चक्कर आना और सुनने में कमी हो तो उसे तुरन्त ई.एन.टी. डॉक्टर को दिखाना चाहिए। ये शब्द श्री बाला जी हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर सुदीप मुंजाल एम.एस. ई.एन.टी., ने लायन्स क्लब सिरसा अमर द्वारा आयोजित गले, नाक, कान की बीमारी की जांच के सेमिनार में स्थानीय माल गोदाम रोड़ पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति को सांस लेने में समस्या, डाउन सिंड्रोम, अस्थमा, एलर्जी, साइनस की समस्या, आपके कान, नाक या गले में खराश आदि हो तो आप सचेत हो जाए और अच्छी तरह से अपना इलाज करवाएं। उन्होंने कहा कि आज कल वातावरण खराब चल रहा हैं जिससे खांसी,जुकाम आदि हो जाते हैं जिसके लिए हमें मास्क का प्रयोग करना चाहिए तथा समय पर दवाई लेनी चाहिए ताकि स्वास्थ्य जल्द-से-जल्द ठीक हो सके।

इस अवसर पर क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने सुदीप मुंजाल एम.एस. ई.एन.टी., का स्वागत किया तथा उनके द्वारा समाज में की जा रही उल्लेखनीय सेवाओं के लिए लायन्स क्लब सिरसा अमर की तरफ से सम्मानित किया और कहा कि हम यह उम्मीद करते हैं कि वे भविष्य में भी इसी तरह बढ़-चढ़ कर गरीब लोगों की नि:शुल्क सेवा करते रहेंगे और भविष्य में इसी प्रकार रोगियों का ध्यान रखेंगे। श्री साहुवाला ने सुदीप मुंजाल के उज्जवल भविष्य की कामना की और डा. सुदीप मुंजाल का तहेदिल से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उनके साथ भावना, विजय, संदीप, धु्रव, पायल, वासु एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button