Haryana news:श्रीगौशाला को मिला सर्वश्रेष्ठ गौशाला का खिताब

Haryana news: सिरसा शहर की प्राचीन श्रीगौशाला को सर्वश्रेष्ठ गौशाला के खिताब से नवाजा गया है। गौसंवर्धन, दुग्ध उत्पादन, बेहतर प्रबंधन, गौचारण एवं साफ सफाई के लिए यह खिताब मिला है। बीते दिवस पंचकूला में आयोजित गौसेवा सम्मान समारोह में मुख्यातिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री ...

Published

Haryana news: सिरसा शहर की प्राचीन श्रीगौशाला को सर्वश्रेष्ठ गौशाला के खिताब से नवाजा गया है। गौसंवर्धन, दुग्ध उत्पादन, बेहतर प्रबंधन, गौचारण एवं साफ सफाई के लिए यह खिताब मिला है। बीते दिवस पंचकूला में आयोजित गौसेवा सम्मान समारोह में मुख्यातिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने श्रीगौशाला के प्रधान राजेन्द्र रातुसरिया, महासचिव प्रेम कंदोई व प्रबंधक पवन सिंवर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

बता दें कि श्रीगौशाला में इस समय गाय, नंदी, बच्छे एवं बच्छियां मिलाकर करीब 2800 गौवंश रखा गया है। कुछ दिन नगरपरिषद द्वारा चलाए गए पशु पकड़ो अभियान के दौरान एक हफ्ते में 200 नंदियों को पकड़ा गया था, तब श्रीगौशाला प्रबंधन ने इन नंदियों को अपने यहां सहर्ष आश्रय दिया। श्रीगौशाला में गौसेवा के साथ साथ शिक्षा सेवा भी की जा रही है। श्रीगौशाला परिसर में सिरसा के संस्थापक संत बाबा सरसाईनाथ के नाम से बुक सैंटर चलाया जा रहा है। इस सैंटर में जरूरतमंद बच्चों को विभिन्न कक्षाओं के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों के अलावा स्टेशनरी भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है।

 

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment