Haryana news: इन परिवारों के लिए आफत बनकर आई बरसात

Haryana News: बीते दिन से लगातार हुई कई घंटे बरसात कई परिवारों के लिए आफत बनकर आई। हरियाणा के सिरसा जिला स्थित बड़ागुढ़ा क्षेत्र में कई गरीब परिवारों के मकानों को बरसात से नुकसान हुआ है गांव बड़ागुढ़ा में जल भराव होने से यहां ...

Published

Haryana News: बीते दिन से लगातार हुई कई घंटे बरसात कई परिवारों के लिए आफत बनकर आई। हरियाणा के सिरसा जिला स्थित बड़ागुढ़ा क्षेत्र में कई गरीब परिवारों के मकानों को बरसात से नुकसान हुआ है गांव बड़ागुढ़ा में जल भराव होने से यहां तीन मकान के नींव धंस गई वहीं दो मकान की छत गिरने से काफी नुकसान हो गया है।

बड़ागुड़ा निवासी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गांव में उनकी गली में बरसाती पानी की निकासी का प्रबंध न होने के चलते उनकी गली में पानी भर गया, जिसके चलते गली में कुई में बरसाती पानी जाने से मकान की नींव धंस गई। रात्रि को जब वह कमरे में सो रहे थे जो अचानक छत की मलवा उन पर गिर गया हालांकि जानी नुकसान होने से बचत ररही लेकिन उनके मकान के तीन कमरों में काफी दरार आ गई वहीं एक कमरे की छत गिर गई । ऐसे में उनके लाखों रुपए का नुकसान हो गया है । सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बड़ी मुश्किल से घर का गुजरा चल रहा था। उन्होंने बताया कि वह पहले ही आर्थिक हालातो से जूझ रहे थे ऐसे में उनको काफी नुकसान हुआ है। वहीं साथ लगते गुलाब सिंह व बिन्दर सिंह के मकान की भी नींव धंसने से मकान में दरारें आ गई है*

अचानक गिरी छत, पशुओं के छप्पर में काटी रात*

बीती रात हुई भारी बरसात से बड़ागुढ़ा में सुखपाल सिंह पुत्र गुरमेल सिंह के मकान की छत गिर गई। गनीमत ये रही कि परिवार साथ लगते कमरे में सो रहा था। सुखपाल सिंह ने बताया कि उनके दो कमरों की छत गिर गई जिससे घर का सामान मलबे में दब गया।इसके बाद डर के मारे उन्हें पशुओं के लिए बनाए गए छप्पर में बैठकर रात काटनी पड़ी। वहीं बड़ागुढ़ा के जगसीर सिंह उर्फ सीरा सिंह के मकान की भी छत गिर गई। जगसीर सिंह ने बताया कि उनका मकान खस्ता हाल था जिसकी वजह से वह घर में झोपडी बना कर रह रहे हैं। बीती रात उनका मकान गिर गया जिससे उनका काफी नुकसान हो गया। जिन परिवारों के मकान गिरे हैं वह दिहाड़ी मजदूरी करके अपना गुजारा करते हैं। पीड़ित परिवारों ने सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment