रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम
मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर डॉ.आशीष कुमार ने सोमवार को चूरू स्टेशन पर 19.83 करोड़ की लागत से चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों का निरीक्षण किया। डॉ. आशीष कुमार ने स्टेशन के प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग ऑफिस, स्टेशन कक्ष, रिटायरिंग रूम, फुट ओवर ब्रिज आदि का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि चूरू स्टेशन का 65% से अधिक कार्य पूरा हो चुका है।इस स्टेशन का पुनर्विकास कार्य पूर्ण होने पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी एवं व्यापारी वर्ग भी लाभान्वित होगा।
डॉ. आशीष कुमार ने अपने दौरे ने महेन्द्रगढ़ स्टेशन का भी निरीक्षण किया, यहां 13.71 करोड़ की लागत से चल रहे स्टेशन योजना के कार्यों का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।इस दौरे में मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (पूर्व) मनीष पद्मावत,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (उत्तर) नीरज सिंह,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (पश्चिम) N. K.शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (दक्षिण)अमन अग्रवाल एवं सहायक मंडल अभियन्ता (भिवानी) दिनेश पुरोहित सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।