Crime: खुद की तिजोरी भरने के लिए दूसरों की जिंदगियां बर्बाद करता था प्रदीप
Crime: खुद की तिजोरी भरने के लिए दूसरों की जिंदगियां बर्बाद करता था प्रदीप
Haryana news: सिरसा जिला पुलिस सिरसा जहां नशा तस्करों पर लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है,वहीं जिला पुलिस ने प्रतिबंधित मेडिकल नशा बेचने वालों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है,जिसके काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे है । इसी मुहिम के तहत महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए शहर सिरसा के केलनिया रोड़ पर स्थित कालोनी के एक मकान से 83 हजार 545 गोलियां की एक बड़ी खेप बरामद की है तथा इस संबंध में आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है । इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर ड्रग कंट्रोलर की टीम को साथ लेकर शहर के केलनिया रोड़ पर स्थित कालोनी के एक घर पर दबिश देकर प्रतिबंधित नशीली गोलियों की एक बड़ी खेप बरामद की है,जिनमें से 1770-Lorazepam & Alprazolam नशीली गोलियां बरामद होने पर आरोपी प्रदीप कुमार पुत्र जनक राज निवासी मल्लेका हाल कॉलोनी केलनिया रोड, सिरसा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ शहर थाना सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है । जबकि बाकी 81775 पकड़ी गई गोलियां को आगामी कार्रवाई के लिए ड्रग कंट्रोलर को सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि बरामद की गई प्रतिबंधित व नशीली गोलियों के बरामद किए गए जखीरे की जांच की जा रही है और यदि जांच के दौरान किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्ता पाई गई तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशे के आदि व्यक्तियों द्वारा अक्सर यह गोलियां ली जाती है, जो एनडीपीएस एक्ट के अंदर नही आती है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मैं आमजन व परिवारों से अपील करना चाहता हुँ की आपके बच्चे या आपके परिवार से यदि कोई व्यक्ति नशीली गोलियां जैसे Tapentadol,Pregablin,Zopiclone,Signature इत्यादि का सेवन करते है या किसी अन्य रुप से लेते है अथवा इंजेक्शन से लेते है तो तुरंत इनका ईलाज करवाएं, पुलिस को सूचित करें । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेडिकल एसोसिएशन से भी अपील करना चाहता हुँ कि इतनी बडी नशीली दवाईयों की जो तस्करी हो रही है वह किसी मेडिकल स्टोर संचालकों की मिलीभगती से हो रही है,इसलिए ऐसा न करें । उन्होंने बताया कि ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट में
Tapentadol,Pregablin,Zopiclone,Signature इत्यादि गोलियां आती है,परंतु एनडीपीएस एक्ट में नही आती इसलिए इन गोलियां का अक्सर नशे में प्रयोग हो रहा है । नशा तस्कर Tapentadol,Pregablin,Zopiclone,Signature जैसी नशीली गोलियों का नशे में प्रयोग कर रहे है । इसमें किसी मेडिकल संचालक की मिलीभगत हो सकती है,इसलिए युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ न करें और नशीली दवाईयां बेचने से परहेज करें । अफीम,चुरा पोस्त व हेरोइन जैसे नशे पर पुलिस की दबिश के चलते युवाओं में मेडिकल नशे का प्रचलन बढ रहा है,क्योंकि यह सस्ता व आसानी से उपलब्ध हो जाता है । उन्होंने बताया कि जिला पुलिस की और से नशे के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है तथा विभिन्न प्रकार का नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है । उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा जहां मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है वहीं मेडिकल नशा बेचने वालों के खिलाफ भी शिकंजा कसा जा रहा है । उन्होंने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि आमजन के सहयोग से मेडिकल नशा बेचने वालों पर पैनी नजर रखें तथा अगर किसी मेडिकल स्टोर संचालक की नशा बेचने में संलिप्ता पाई जाए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें ।