देश विदेशब्रेकिंग न्यूज़

बीकानेर-सादुलपुर रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*

रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित/रीशड्यूल होगी

Kochi, Kerala, India -March 2, 2021 a train moving with electric support through the indian railway track

बीकानेर-सादुलपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित रतनगढ-मोलीसर स्टेषनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-

*रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 04832, चूरू-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 31.01.25 तक (25 ट्रिप) रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04867, रतनगढ-सरदारशहर रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 31.01.25 तक (25 ट्रिप) रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 04868, सरदारषहर-रतनगढ रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 31.01.25 तक (25 ट्रिप) रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 04856, रतनगढ-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 01.01.25 से 31.01.25 तक (31 ट्रिप) रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 04855, बीकानेर- रतनगढ रेलसेवा दिनांक 02.01.25 से 01.02.25 तक (31 ट्रिप) रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 14897, बीकानेर-हिसार रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 31.01.25 तक (25 ट्रिप) रद्द रहेगी।
7. गाडी संख्या 04831, बीकानेर-चूरू रेलसेवा दिनांक 31.12.24 से 01.02.25 तक (33 ट्रिप) रद्द रहेगी।
8. गाडी संख्या 14898, हिसार-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 08.01.25 से 01.02.25 तक (25 ट्रिप) रद्द रहेगी।
9. गाडी संख्या 04869, रतनगढ-सरदारशहर रेलसेवा दिनांक 02.01.25 से 01.02.25 तक (31 ट्रिप) रद्द रहेगी।
10. गाडी संख्या 04870, सरदारशहर-रतनगढ रेलसेवा दिनांक 02.01.25 से 01.02.25 तक (31 ट्रिप) रद्द रहेगी।
11. गाडी संख्या 04847, रतनगढ-सरदारशहर रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 01.02.25 तक (26 ट्रिप) रद्द रहेगी।
12. गाडी संख्या 04848, सरदारशहर- रतनगढ रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 01.02.25 तक (26 ट्रिप) रद्द रहेगी।
13. गाडी संख्या 14823, जोधपुर-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 25.01.25 से 31.01.25 तक (07 ट्रिप) रद्द रहेगी।
14. गाडी संख्या 04804, रेवाडी-सीकर रेलसेवा दिनांक 25.01.25 से 31.01.25 तक (07 ट्रिप) रद्द रहेगी।
15. गाडी संख्या 04803, सीकर-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 26.01.25 से 01.02.25 तक (07 ट्रिप) रद्द रहेगी।
16. गाडी संख्या 14824, रेवाडी-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 26.01.25 से 01.02.25 तक (07 ट्रिप) रद्द रहेगी।
17. गाडी संख्या 14891, जोधपुर-हिसार रेलसेवा दिनांक 30.12.24 से 31.01.25 तक (33 ट्रिप) रद्द रहेगी।
18. गाडी संख्या 14892, हिसार- जोधपुर रेलसेवा दिनांक 31.12.24 से 01.02.25 तक (33 ट्रिप) रद्द रहेगी।
19. गाडी संख्या 04852, रतनगढ-मेडता रोड रेलसेवा दिनांक 01.02.25 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी।
20. गाडी संख्या 19271, भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार रेलसेवा दिनांक 20.01.25 व 27.01.25 को (02 ट्रिप) रद्द रहेगी।
21. गाडी संख्या 19272, हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 22.01.25 व 29.01.25 को (02 ट्रिप) रद्द रहेगी।

*आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 14898, हिसार-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 31.12.24 से 07.01.25 तक
(08 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान करेगी वह चूरू तक ही संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा चूरू-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 22915, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार रेलसेवा दिनांक 20.01.25 व 27.01.25 को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह मेडता रोड तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा मेडता रोड-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 22916, हिसार-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 21.01.25 व 28.01.25 को (02 ट्रिप) हिसार के स्थान पर मेडता रोड से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-मेडता रोड के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 19333, इंदौर-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 04.01.25, 11.01.25, 18.01.25, 25.01.25 को (04 ट्रिप) इंदौर से प्रस्थान करेगी वह सीकर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा सीकर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 19334, बीकानेर- इंदौर रेलसेवा दिनांक 05.01.25, 12.01.25, 19.01.25 व 26.01.25 को (04 ट्रिप) बीकानेर के स्थान पर सीकर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-सीकर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 22476, कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा दिनांक 25.01.25 को (01 ट्रिप) कोयम्बटूर से प्रस्थान करेगी वह बीकानेर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
7. गाडी संख्या 22737, सिकन्दराबाद-हिसार रेलसेवा दिनांक 28.01.25 को (01 ट्रिप) सिकन्दराबाद से प्रस्थान करेगी वह बीकानेर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
8. गाडी संख्या 04789, रेवाडी-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 31.12.24 से 31.01.25 तक (32 ट्रिप) रेवाडी से प्रस्थान करेगी वह सादुलपुर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा सादुलपुर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
9. गाडी संख्या 04790, बीकानेर-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 31.12.24 से 31.01.25 तक (32 ट्रिप) बीकानेर के स्थान पर सादुलपुर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-सादुलपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
10. गाडी संख्या 14823, जोधपुर-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 31.12.24 से 24.01.25 तक (25 ट्रिप) जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह लोहारू तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा लोहारू-रेवाडी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
11. गाडी संख्या 04804, रेवाडी-सीकर रेलसेवा दिनांक 31.12.24 से 24.01.25 तक (25 ट्रिप) रेवाडी के स्थान पर लोहारू से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा रेवाडी-लोहारू के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

*मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 20404, लालगढ-प्रयागराज रेलसेवा दिनांक 02.01.25, 04.01.25, 06.01.25, 09.01.25, 11.01.25, 13.01.25, 16.01.25 व 18.01.25 को (08 ट्रिप) लालगढ से प्र्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-फतेहपुर शेखावाटी-सीकर होकर संचालित होगी साथ ही परिवर्तित मार्ग में फतेहपुर शेखावाटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
2. गाडी संख्या 20404, लालगढ-प्रयागराज रेलसेवा दिनांक 20.01.25, 23.01.25, 25.01.25, 27.01.25 व 30.01.25 को लालगढ से प्र्रस्थान करेगी परिवर्तित मार्ग बीकानेर-मेडता रोड-जयपुर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी एवं फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
3. गाडी संख्या 20403, प्रयागराज-लालगढ रेलसेवा दिनांक 29.01.25 को (01 ट्रिप) प्रयागराज से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग जयपुर-मेडता रोड-बीकानेर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना व डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
4. गाडी संख्या 12404, लालगढ-प्रयागराज रेलसेवा दिनांक 19.01.25, 21.01.25, 22.01.25, 24.01.25, 26.01.25, 28.01.25, 29.01.25 व 31.01.25 को (08 ट्रिप) लालगढ से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बीकानेर-मेडता रोड-जयपुर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
5. गाडी संख्या 12403, प्रयागराज-लालगढ रेलसेवा दिनांक 25.01.25, 27.01.25, 28.01.25 व 30.01.25 को (04 ट्रिप) प्रयागराज से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग जयपुर-मेडता रोड-बीकानेर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
6. गाडी संख्या 19027, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 18.01.25 व 25.01.25 को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग डेगाना-फुलेरा-रींगस-रेवाडी-हिसार होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल, रेवाडी, भिवानी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
7. गाडी संख्या 19028, जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 27.01.25 को (01 ट्रिप) को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग हिसार-रेवाडी-रींगस-फुलेरा-डेगाना होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा भिवानी, रेवाडी, नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
8. गाडी संख्या 15624, कामाख्या-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 17.01.25 व 24.01.25 को (02 ट्रिप) को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा-डेगाना होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
9. गाडी संख्या 22421, दिल्ली सराय-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 29.01.25 से 31.01.25 तक (03 ट्रिप) को दिल्ली सराय से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा-डेगाना होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
10. गाडी संख्या 22422, जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 29.01.25 से 31.01.25 (03 ट्रिप) जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग डेगाना-फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
11. गाडी संख्या 12260, बीकानेर-सियालदाह रेलसेवा दिनांक 23.01.25, 24.01.25, 27.01.25, 28.01.25, 30.01.25, 31.01.25 को (06 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बीकानेर-मेडता रोड-फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा फुलेरा, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
12. गाडी संख्या 12259, सियालदाह-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 22.01.25, 23.01.25, 26.01.25, 27.01.25, 29.01.25 व 30.01.25 को (06 ट्रिप) सियालदाह से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा-मेडता रोड-बीकानेर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा रींगस, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
13. गाडी संख्या 04715, बीकानेर-साईनगर शिर्डी रेलसेवा दिनांक 11.01.25, 18.01.25 व 25.01.25 को (03 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बीकानेर-मेडता रोड-जयपुर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा नागौर, डेगाना, मकराना व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
14. गाडी संख्या 04716, साईनगर शिर्डी – बीकानेर रेलसेवा दिनांक 12.01.25, 19.01.25 व 26.01.25 (03 ट्रिप) साईनगर षिर्डी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग जयपुर-मेडता रोड-बीकानेर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा फुलेरा, मकराना, डेगाना व नागौर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
15. गाडी संख्या 04711, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 15.01.25, 22.01.25 व 29.01.25 को (03 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बीकानेर-मेडता रोड-जयपुर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा नागौर, डेगाना, मकराना व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
16. गाडी संख्या 04712, बान्द्रा टर्मिनस- बीकानेर रेलसेवा दिनांक 16.01.25, 23.01.25 व 30.01.25 को (03 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग जयपुर-मेडता रोड-बीकानेर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा फुलेरा, मकराना, डेगाना व नागौर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
17. गाडी संख्या 22475, हिसार-कोयम्बटूर रेलसेवा दिनांक 29.01.25 को (01 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग चूरू-सीकर-रींगस-फुलेरा-अजमेर-मारवाड जं. होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा सीकर, रींगस, फुलेरा, अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
18. गाडी संख्या 07053, काचीगुडा- बीकानेर रेलसेवा दिनांक 18.01.25 व 25.01.25 को (02 ट्रिप) काचीगुडा से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग जयपुर-फुलेरा-मेडता रोड होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा फुलेरा, मकराना व डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
19. गाडी संख्या 07054, बीकानेर-काचीगुडा रेलसेवा दिनांक 21.01.25 व 28.01.25 को (02 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग मेडता रोड-फुलेरा-जयपुर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा डेगाना, मकराना, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
20. गाडी संख्या 12371, हावडा-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 27.01.25 को (01 ट्रिप) हावडा से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा-मेडता रोड-बीकानेर होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा, मकराना, डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
21. गाडी संख्या 12372, बीकानेर- हावडा रेलसेवा दिनांक 23.01.25 व 30.01.25 को (02 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बीकानेर-मेडता रोड-फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। साथ ही परिवर्तित मार्ग यह रेलसेवा डेगाना, मकराना, फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

*रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 19027, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 04.01.25 व 11.01.25 को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 05 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 22915, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार रेलसेवा दिनांक 30.12.24, 06.01.25 व 13.01.25 को (03 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 05 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
3. गाडी संख्या 04850, चूरू-रतनगढ रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 30.01.25 तक (24 ट्रिप) चूरू से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
4. गाडी संख्या 04852, रतनगढ-मेडता रेाड रेलसेवा दिनांक 07.01.25 से 30.01.25 तक (24 ट्रिप) रतनगढ से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
5. गाडी संख्या 14823, जोधपुर-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 31.12.24 से 24.01.25 तक (25 ट्रिप) जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
6. गाडी संख्या 12372, बीकानेर-हावडा रेलसेवा दिनांक 02.01.25, 09.01.25 व 16.01.25 को (03 ट्रिप) बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
7. गाडी संख्या 20404, लालगढ-प्रयागराज रेलसेवा 02.01.25, 04.01.25, 06.01.25, 09.01.25, 11.01.25, 13.01.25, 16.01.25 व 18.01.25 को (08 ट्रिप) लालगढ से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे 45 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button