सिरसा। सिरसा के गांव तेजाखेड़ा निवासी अमरदीप जिंजा को एचसीएस से आईएएस प्रमोट किया गया है। उनकी नियुक्ति पर पूरे जिला में खुशी की लहर है। गांव तेजा खेड़ा के लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे। गांव के एक बेटे ने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया, यह जानकर गांव के लोग बड़े आनंदित हैं। अमरदीप की प्रमोशन पर युवा इनेलो के जिला अध्यक्ष भगवान कोटली में खुशी जाहिर करते हुए कहा कहा कि हमारा सीना गर्व से चोड़ा हो गया है कि गांव की माटी के एक लाल ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पूरी उम्मीद है कि यह देश, समाज, प्रदेश और गांव के लोगों की उम्मीद पर पूरी तरह खरा उतरेंगे।
तेजा खेड़ा निवासी अमरदीप जिंजा आईएएस प्रमोट, खुशी की लहर
सिरसा। सिरसा के गांव तेजाखेड़ा निवासी अमरदीप जिंजा को एचसीएस से आईएएस प्रमोट किया गया है। उनकी नियुक्ति पर पूरे जिला में खुशी की लहर है। गांव तेजा खेड़ा के लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे। गांव के एक बेटे ने इतना बड़ा ...

Published

Follow us on