विधायक भरत सिंह बैनीवाल, बलवान दौलतपूरियां, गोकुल सेतिया विधायक शिशपाल केहरवाला सहित हजारों लोगों ने निवास स्थान पर जाकर दी परिजनों को सांत्वना*
चोपटा। गांव निर्बाण के समाजसेवी चौधरी केहर सिंह भांभू के निधन पर सांसद कुमारी शैलजा और सांसद रणदीप सुरजेवाला ने पत्र लिखकर कर व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, विधायक गोकुल सेतिया, विधायक बलवान सिंह दौलतपूरिया, विधायक शिशपाल केहरवाला पूर्व सांसद डॉ अशोक तंवर, पूर्व OSD डॉ के वी सिंह सहित आसपास के हजारों लोगों ने शोक जताया। केहर सिंह भांभू पत्रकार यश भांभू के ताऊ थे। इनका 18 सितंबर को देहावसान हो गया। यह जानकारी देते हुए यश भांभू ने बताया कि उनके ताऊ केहर सिंह भांभू कई दिनों से बिमार चल रहे थे। उनका जन्म 1956 में हुआ और मैट्रिक तक पढे लिखे थे। 18 सितंबर को निधन हो गया और 29 सितंबर को रस्म पगड़ी का आयोजन किया गया। वह हमेशा ही समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते थे। इनके निधन पर सांसद कुमारी शैलजा और सांसद रणदीप सुरजेवाला ने शोक संदेश का पत्र लिख कर परिजनों को भेजा।
इसके अलावा विधायक भरत सिंह बैनीवाल, विधायक गोकुल सेतिया, विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया सांसद अशोक तंवर, पूर्व OSD डॉ के वी सिंह, पूर्व विधायक लालचंद खोड, युवा कांग्रेस नेता सुमित बैनीवाल, अनिल खोड, राजकुमार शर्मा, लादू राम पूनिया, सुभाष जोधपूरिया, इनेलो नेता रणधीर जोधका इनलो नेता गिरधारी बिस्सू डॉ वेद बेनीवाल, कांग्रेस नेता बलविंदर सुरेंद्र नेहरा, राजेश चाडीवाल, पूर्व वाईस चेयरमैन विनोद नागर, सरपंच लीलू डूडी, सरपंच सत्या प्रकाश नारायण खेड़ा, सरपंच विनोद जांदू माधो सिंघाना, सरपंच कृष्ण खोथ, सरपंच वेद शर्मा, पूर्व सरपंच बाबू लाल, जिला पार्षद सुभद्रा शीलू जयवीर शीलू गुडिया खेड़ा, रामकिशन खोथ, किसान नेता लखविंदर ओलख, किसान नेता जगदीश बेनीवाल चाड़ीवाल, किसान नेता दीवान सहारन, पूर्व सरपंच दयाराम सहारन, अमित सोनी सिरसा चंडीगढ़ से एडवोकेट जोगिंदर सिंह दहन, चाड़ीवाल के पूर्व सरपंच सुरेश बेनीवाल, पूर्व सरपंच भरत बिरडा गुडिया खेड़ा, सुभाष हुडा ब्लॉक समिति मेंबर गुडिया खेड़ा भूपेंद्र कसानिया आदमपुर दड़बा से श्योप्रकाश कुकना राजेंद्र जांदू माधो सिंघाना महिपाल भाम्भू जेलदार माधो सिंघाना रणबीर बेनीवाल तरकावाली सहित आसपास के हजारों लोग परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे।
इनके साथ साथ पत्रकार साहबराम, पत्रकार जगत परदेशी, पत्रकार सतबीर सहारन, पत्रकार हनुमान पूनियाँ, पत्रकार प्रमोद सड़कनामा, पत्रकार अनिल गाट, पत्रकार महेंद्र दड़बा, पत्रकार नरेश बेनीवाल चोपटा, पत्रकार भगत सिंह, पत्रकार संदीप मोरवाल, पत्रकार नरेश श्योरान सिरसा से पत्रकार नवदीप सेतिया ब्यूरो चीफ पंजाब केसरी, पत्रकार नन्द सेठी,पत्रकार हैप्पी मुखत्यार सिंह पत्रकार राम माहेश्वरी पत्रकार नीरज शर्मा चोपटा प्रेस से रवि साहू और राय सिंह सुरेश शर्मा, पत्रकार दिनेश घनगस,पत्रकार विकास तनेजा ने पहुंच कर श्रद्धांजलि दी
चौधरी केहर सिंह भाम्भू के 3 बेटे हैं संदीप सहदेव और नवीन भाम्भू , केहर सिंह भाम्भू के 3 भाई थे उनसे बड़े रिटायर्ड सैक्ट्री मार्केट कमेटी लालचंद भाम्भू छोटे भाई पूर्व सरपंच संतलाल भाम्भू और हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर मदन लाल भाम्भू थे