सिरसा, 28 सितम्बर। बेगू रोड स्थित रिद्धि-सिद्धि रिसोर्ट में बीते दिवस द सिरसा कार्निवल का आयोजन किया गया। इस कार्निवल में विभिन्न उत्पादों एवं फूड की करीब 48 स्टालें लगाई गईं। हरेक स्टाल पर लोगों का तांता लगा हुआ था। कार्निवल में लेडिज-जेंटस सूट, आर्टिफिशिल ज्वैलरी, पूजन सामग्री, होम डेकोरेशन, मेकअप, परफ्यूम, इत्र से लेकर सूरत से डायमंड ज्वैलरी की स्टाल विशेष आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थी। हॉल के अंदर जहां लोग खरीददारी में मशगुल दिखाई दिए, वहीं बाहर खाने-पीने की स्टालों पर लोग अपने मनपसंद जायके का लुत्फ उठा रहे थे।
लाइव म्यूजिक ने माहौल को और रंगीन बना दिया। काॢनवल आयोजक तान्या कांसल, सुनीता कांसल व पुरूषोत्तम कांसल ने संयुक्त रूप से बताया कि इस तरह के आयोजन से लोगों का आपसी भाईचारा मजबूत होता है, वहीं भागदौड़ भरी जिंदगी में सुकून भरे दो पल बिताने का मौका मिलता है। उन्होंने बताया कि इससे पहले सिरसा क्लब में भी काॢनवल का आयोजन हो चुका है, जिसमें भी शहर के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। स्थानीय विधायक गोकुल सेतिया की माता सुनीता सेतिया आयोजकों का हौंसला बढ़ाने पहुंचीं। उन्होंने तान्या बांसल व उनकी टीम को इस शानदार आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेटियों ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा साबित की है। आयोजक मंडल की ओर से सुनीता सेतिया को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।