प्रधानमंत्री संग्रहालय भवन में सिरसा के अनिल धानुका को मिला सम्मान

नई दिल्ली। नई दिल्ली के प्रधानमंत्री संग्रहालय भवन में आयोजित भारतीय प्रतिभा सम्मान समारोह एक भव्य और ऐतिहासिक अवसर रहा। इस अवसर पर देश की महान विभूतियों एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री माननीय अनुराग ...

Published

नई दिल्ली। नई दिल्ली के प्रधानमंत्री संग्रहालय भवन में आयोजित भारतीय प्रतिभा सम्मान समारोह एक भव्य और ऐतिहासिक अवसर रहा। इस अवसर पर देश की महान विभूतियों एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री माननीय अनुराग ठाकुर जी पधारे। हालांकि, अति आवश्यक प्रशासनिक कार्य के चलते उन्हें बीच में ही कार्यक्रम से जाना पड़ा। इसके पश्चात कार्यक्रम का संचालन विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री सम्मानित प्रख्यात भरतनाट्यम नृत्यांगना शोभना नारायण जी एवं पद्मश्री डॉ. प्रो. के. कुमार सेठी जी ने समारोह की शोभा बढ़ाई।इस अवसर पर डॉ. अनिल धानुका ने “शिक्षित भारत – सुरक्षित भारत – विकसित भारत” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने भारत सरकार अनुमोदित विश्वविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन उच्च शिक्षा, योगा, स्वास्थ्य सेवाएँ, कला, वाणिज्य, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और रोजगार पूरक शिक्षा के महत्व को विस्तार से बताया।कार्यक्रम के दौरान डॉ. धानुका ने अपनी परंपरा और आदर भाव का परिचय देते हुए, पद्मश्री डॉ. प्रो. के. कुमार सेठी एवं पद्मश्री शोभना नारायण जी को श्रीमद्भगवद गीता भेंट कर सम्मानित किया।इसके अतिरिक्त, मध्य प्रदेश से पधारे समाजसेवी चंद्रशेखर जी को फूलों का गुलदस्ता देकर आदरपूर्वक सम्मानित किया गया। वहीं, स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. राहुल शर्मा को भी पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक आकर्षण दक्षिण भारत, तमिलनाडु के कलाकारों की भरतनाट्यम की अद्भुत प्रस्तुति रही, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और सभी अतिथियों ने इस आयोजन को भारतीय संस्कृति, शिक्षा और सामाजिक मूल्यों के उत्थान का एक अद्वितीय प्रयास

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment