पाकिस्तान में चल रहे आतंकवादी कैंपों को नेस्तनाबूद करे सरकार:भगवान कोटली

सिरसा। युवा इनेलो जिलाध्यक्ष भगवान कोटली ने कहा कि पहलगाम हमला देश की एकता व अखंडता पर हमला है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए इस हमले ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। ...

Published

सिरसा। युवा इनेलो जिलाध्यक्ष भगवान कोटली ने कहा कि पहलगाम हमला देश की एकता व अखंडता पर हमला है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए इस हमले ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। हमले में हताहत हुए लोगों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कोटली ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारा देश एकजुट है। आतंकवादी देशवासियों के हौंसले को नहीं तोड़ सकते।
जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोई भी साजिश कामयाब नहीं होगी और कुकृत्य का जवाब आतंकवादियों को हमारा देश जरूर देगा। कोटली ने कहा कि इस निंदनीय कृत्य में हताहत नागरिकों के परिजनों के साथ पूरे देश की संवेदनाएं हैं। हमारे वीर जवान आतंकियों की कायरता का जवाब जरूर देंगे। मां भारती के वीर सपूतों के रहते जम्मू कश्मीर में शांति भंग करने वालों के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।
आतंकवाद की दूनिया में कोई जगह नहीं। भगवान कोटली ने कहा कि जिस तरह पहलगाम हमले की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सभी देशों ने निंदा की है, वह पाकिस्तान के आतंकवादी देश साबित होने की गवाही देता है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में घूमने गए निर्दोष सैलानियों की जिस तरीके से हत्या की गई, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। कोटली ने कहा कि आज समय की मांग है कि सरकार पाक पर जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकवाद के चलाए जा रहे पाकिस्तानी कैंपों को नेस्तनाबूद करे। पाकिस्तान पर तुरंत सैनिक कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आज भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए खतरा बन चुका है। इस तरह की घटनाएं देश के लिए चिंता का विषय है। भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए और सख्त कदम उठाने होंगे। हमले के जिम्मेदार आतंकियों व उनके सरपरस्तों को ऐसा करारा जवाब दिया जाए, ताकि आगे से कोई देश की तरफ आंख उठाने की जुर्रत ना करे।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment