सिरसा, 20 अप्रेल। युवा इनेलो जिलाध्यक्ष भगवान कोटली ने प्रदेश सरकार से किसानों की आगजनी से नष्ट हुई गेहूं की फसलों का उचित मुआवजा देने की मांग की है। जारी बयान में कोटली ने कहा कि जिला सिरसा सहित प्रदेशभर में आग लगने से अनेक किसानों की फसल जलकर खाक हो गई है। इन घटनाओं से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि अधिकतर किसानों ने ठेके पर जमीन लेकर गेहूं की बिजाई की थी। किसानों द्वारा खून-पसीना एक कर तैयार की गई फसल उनकी आंखों के सामने राख के ढेर में तबदील हो गई।
कोटली ने कहा कि फसलों में आग लगने के पीछे बिजली निगम की लापरवाही भी जिम्मेदार है। निगम द्वारा खेतों से गुजरने वाली अधिकतर बिजली लाइनों की मरम्मत नहीं की है, जिसके चलते आग लगने की घटनाएं हो रही है। भगवान कोटली ने कहा कि इनेलो ने हमेशा खेती व किसान की भलाई के लिए काम किया है। इनेलो शासन में किसानों को कभी भी परेशानी के दौर से नहीं गुजरना पड़ा। ना सिर्फ उन्हें फसलों के उचित भाव मिलते थे, बल्कि नुकसान का जल्द मुआवजा भी दिया जाता था।
युवा इनेलो जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिन किसानों की फसल आग की भेंट चढी है, वे किसान काफी संकट में हैं। ऐसे में सरकार का फर्ज बनता है कि वह संकट की इस घड़ी में किसानों की हरसंभव मदद करे और स्पेशल गिरदावरी करवाकर पीडि़तों को उचित मुआवजा प्रदान करे। कोटली ने प्रति एकड़ 50 हजार रूपए का मुआवजा जारी करने की मांग की।
नॉन स्टाप हरियाणा के नारे पर चलते हुए विकास को गति दे रहे हैं सी.एम. सैनी