सिरसा,15 मार्च। युवा इनेलो जिलाध्यक्ष भगवान कोटली ने कहा कि भाजपा शासन में बेरोजगारों की तादाद प्रदेश में बड़ी तेजी के साथ बढ़ रही है, जबकि सरकार लच्छेदार भाषण देने के
अलावा कुछ नहीं कर रही। जनसंपर्क के दौरान कोटली ने कहा कि युवा वर्ग देश का भविष्य है। जब तक युवाओं का भविष्य नहीं संवरता, तब तक देश का भविष्य संवरना मुश्किल
है। सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह युवाओं के लिए रोजगार का बंदोबस्त करे, उनकी शिक्षा का प्रबंध करे। मगर चिंता की बात यह है कि भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य को
लेकर गंभीर नहीं। युवा वर्ग बेरोजगारी की मार से आहत है। बेरोजगार युवा नशे व अपराध की गर्त में समा रहा है। भगवान कोटली ने कहा कि परिवारों के परिवार बेरोजगारी की चक्क
ी में पिस रहे हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। युवा इनेलो नेता ने कहा कि इनेलो के राज में युवाओं की शिक्षा व रोजगार का बेहतर प्रबंध किया गया था। युवा वर्ग इनेलो के
शासन में खुशहाल था, जबकि भाजपा राज में स्थिति ठीक इसके विपरित है। यही वजह है कि युवा वर्ग इनेलो की जनहितैषी नीतियों में आस्था जताते हुए पार्टी के साथ जुड रहा है।
कोटली ने युवाओं का आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर इनेलो की नीतियों का प्रचार कर अधिकाधिक युवाओं को संगठन के साथ जोडऩे का काम करें। उन्होंने कहा कि इनेलो ही
एक ऐसी पार्टी है जो प्रदेश के युवाओं का भविष्य संवार सकती है।
नॉन स्टाप हरियाणा के नारे पर चलते हुए विकास को गति दे रहे हैं सी.एम. सैनी