जय बाबा बर्फानी सेवामंडल ने लगाया विशाल भंडारा एवं रक्तदान शिविर

सिरसा। महाशिवरात्रि के अवसर पर आज भोले में मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने सपरिवार शिवलिंग पर अभिषेक कर सुख शांति व समृद्धि की प्रार्थना की। जिलाभर में विभिन्न स्थानों पर लंगर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या ...

Published

सिरसा। महाशिवरात्रि के अवसर पर आज भोले में मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने सपरिवार शिवलिंग पर अभिषेक कर सुख शांति व समृद्धि की प्रार्थना की। जिलाभर में विभिन्न स्थानों पर लंगर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजकों ने भंडारें में तन मन धन से सेवा कर पुण्य कमाया। भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। जय बाबा बर्फानी सेवा मंडल की ओर से प्रधान ललित चुघ की देखरेख में पुरानी कमेटी वाली जगह ट्रेड टॉवर मार्किट में लंगर भंडारा लगाया गया। साथ ही विशाल रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। शिविर में भक्तों ने उत्साह के साथ भाग लिया। भंडारे व शिविर की शुरूआत वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभान मेहता एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष सिंगला ने की। संगठन के सेवादार अनिल कालड़ा गंगू ने बताया कि बाबा बर्फानी को भोग लगाने के बाद अटूट लंगर बरताया गया। भोग लगाने के बाद प्रसाद अमृत बन जाता है, इसलिए प्रसाद जरूर ग्रहण करना चाहिए। गंगू ने बताया कि शिविर में 56 यूनिट रक्तदान किया गया। इस मौके पर त्रिलोकी भूषण मेहता, दीपू मेहता, जतिन चुघ सहित अनेक सेवादार मौजूद थे।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment