स्व. सीताराम बागला व उनकी स्व. धर्मपत्नी की याद में लगेगा निशुल्क जांच शिविर

सिरसा, 24 फरवरी,सह। बाबा बिहारी नेत्रालय की ओर से स्व.सीताराम बागला व उनकी स्व. धर्मपत्नी की याद में आगामी 9 मार्च को श्रीगौशाला में नेत्र जांच एवं आपरेशन का निशुल्क शिविर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए श्रीगौशाला के प्रधान राजेन्द्र रातुसरिया, महासचिव ...

Published

सिरसा, 24 फरवरी,सह। बाबा बिहारी नेत्रालय की ओर से स्व.सीताराम बागला व उनकी स्व. धर्मपत्नी की याद में आगामी 9 मार्च को श्रीगौशाला में नेत्र जांच एवं आपरेशन का निशुल्क शिविर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए श्रीगौशाला के प्रधान राजेन्द्र रातुसरिया, महासचिव प्रेम कंदोई तथा सेवादार गुरदीप सैनी ने बताया कि शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. नीरू गिजवानी द्वारा मरीजों की नेत्र जांच की जाएगी। जिन मरीजों को जरूरत होगी, उनके आपरेशन भी निशुल्क किए जाएंगे। शिविर में आने वाले नेत्र रोगियों को दवाइयों के साथ साथ चश्में भी निशुल्क वितरित किए जाएंगे। शिविर का समय सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक का रहेगा।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment