इस वीआईपी नंबर गाड़ी ने कुत्ते के पिल्ले को कुचलकर मार डाला

सिरसा। पैसे की चकाचौंध में कुछ लोग इतने अंधे हो जाते हैं कि उनके दिल में मानवता व रहमदिली नाम की कोई चीज शेष नहीं रहती। ऐसे लोग अपने कृत्यों से ना सिर्फ मानवता को शर्मसार करते हैं, बल्कि समाज के लिए भी ये ...

Published

सिरसा। पैसे की चकाचौंध में कुछ लोग इतने अंधे हो जाते हैं कि उनके दिल में मानवता व रहमदिली नाम की कोई चीज शेष नहीं रहती। ऐसे लोग अपने कृत्यों से ना सिर्फ मानवता को शर्मसार करते हैं, बल्कि समाज के लिए भी ये घातक होते हैं। एक निर्दयी व बेरहम वीआईपी नंबर की फारच्यूनर कार पर सवार शख्स ने एक मासूम कुत्ते के पिल्ले को अपने पहियों तले कुचल कर मार डाला। हैरानी की बात यह है कि जब यह घटना हुई तब कार की रफ्तार बिलकुल स्लो थी। पिल्ले को मौत के घाट उतारने के बाद कार सवार शान से निकल गया। यह ह्दयविदारक घटना शहर के पॉश एरिया सी-ब्लॉक में घटी। कार चालक की करतूत आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सीसीटीवी में नजर आ रहे घटनाक्रम के मुताबिक रविवार दोपहर करीब 2 बजे का वक्त था। सी-ब्लॉक स्थित पार्क के पास सडक़ सूनसान थी। गली में 3-4 कुत्ते के पिल्ले घूम रहे थे। इसी दौरान वहां से एक सफेद रंग की एचआर24-एडी-0005 नंबर फारच्यूनर कार गुजरी। कार चालक ने गली में बने स्पीड ब्रेकर पर कार धीरे की। स्पीड ब्रेकर पार करने के बाद भी कार की गति बेहद धीमी थी। सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि कार चालक अपनी आंखों के सामने एक पिल्ले को अपनी गाड़ी के पहियों तक कुचलता हुआ निकल गया। पहले तो गाड़ी के अगले पहिये तले रौंदा और फिर पिछले पहियों तले। एक मासूम जीव का ‘कत्ल’ करने के बाद कार चालक अपनी धून में वहां से निकल गया। इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोग
बेहद व्यथित हैं और क्रोधित भी। क्षेत्र के जागरूक लोगों ने वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट को शिकायत देने का मन बना लिया है। शिकायत के साथ कार चालक के घिनौने कृत्य की
सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी जाएगी, ताकि उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। दूसरी तरफ, सी-ब्लॉक क्षेत्र में करीब पखवाड़े पहले एक ही रात में करीब दर्जनभर कुत्तों की मौत हो
गई। क्षेत्र के लोगों ने अपने स्तर पर पड़ताल की तो पता चला कि कोई व्यक्ति रात को इन्हें दूध में जहर मिलाकर दे गया। जिससे सुबह ये सभी कुत्ते मृत मिले। पहले तो लोगों को यह
लगा कि किसी वायरस की वजह से इनकी मौत हुई है, पर जब यह पुख्ता हो गया कि शहर में अन्य कहीं भी कुत्तों की मौत नहीं हुई है तो यह साफ हो गया कि कुत्तों को सुनियोजित
साजिश के तहत मारा गया है। क्षेत्र के लोगों ने वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट से इस घटना की भी गहनता से तफ्तीश कर दोषी को दंडित करने की मांग की है। गाड़ी शहर की श्रीराम इंटरनेशनल नामक फर्म के नाम रजिस्टर्ड है।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment