सिरसा। आगामी 2 मार्च को होने वाले नगर परिषद चुनावों को लेकर भाजपा की ओर से कपिल सोनी एडवोकेट को शहर के वार्ड नंबर 17 की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कपिल सोनी ने वार्ड 17 का प्रभारी बनाने पर जिला व प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया है। जिम्मेदारी मिलने के बाद कपिल सोनी ने जोर-शोर से इस पर मंथन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जो भी उम्मीदवार वार्ड नंबर 17 से भाजपा से चुनाव लडऩे के इच्छुक हंै, वे आवेदन के लिए अपने सुझाव व आवेदन कपिल सोनी के हिसारिया बाजार स्थित प्रतिष्ठान श्री बालाजी ज्वेलर्स पर आकर दे सकते हंै। कपिल सोनी ने कहा कि इससे पहले भी पार्टी की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी तन्मयता से निभाया है। इस जिम्मेदारी को भी वे बखूबी निभाएंगे
नप चुनाव: कपिल सोनी को लगाया वार्ड नंबर 17 का प्रभारी
सिरसा। आगामी 2 मार्च को होने वाले नगर परिषद चुनावों को लेकर भाजपा की ओर से कपिल सोनी एडवोकेट को शहर के वार्ड नंबर 17 की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कपिल सोनी ने वार्ड 17 का प्रभारी बनाने पर जिला व प्रदेश नेतृत्व का ...

Published

Follow us on
नॉन स्टाप हरियाणा के नारे पर चलते हुए विकास को गति दे रहे हैं सी.एम. सैनी