पिता की प्रथम पुण्यातिथि पर समाजसेवी ललित जैन ने अनेक स्थानों पर लगाया भंडारा

सिरसा। जयदेव-सहदेव ट्रस्ट के अध्यक्ष ललित जैन के पिता समाजसेवी स्वर्गीय अभयनन्दन जैन एडवोकेट की प्रथम पुण्यतिथि पर बुधवार को शहरभर में अनेक सामाजिक कार्य आयोजित किए गए। सर्वप्रथम ललित जैन ने परिजनों सहित अपने पिता की पुण्यातिथि पर माल्यार्पण किया। इसके बाद भजन ...

Published

सिरसा। जयदेव-सहदेव ट्रस्ट के अध्यक्ष ललित जैन के पिता समाजसेवी स्वर्गीय अभयनन्दन जैन एडवोकेट की प्रथम पुण्यतिथि पर बुधवार को शहरभर में अनेक सामाजिक कार्य आयोजित किए गए। सर्वप्रथम ललित जैन ने परिजनों सहित अपने पिता की पुण्यातिथि पर माल्यार्पण किया। इसके बाद भजन संध्या हुई, जिसमें शहर के कई कलाकारों ने अपनी वाणी से भजनों की अमृत वर्षा की।

अनाज मंडी स्थित आवास के बाहर भंडारे का शुभारंभ हुआ, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। ट्रस्ट अध्यक्ष ललित जैन ने बताया कि ट्रस्ट की स्थापना उनके पिता स्वर्गीय अभयनन्दन जैन एडवाकेट द्वारा की गई थी। ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर शहर में समाजसेवा के उद्देश्य से अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। गरीब व गौसेवा ही इस ट्रस्ट का उद्देश्य है।

उन्होंने बताया कि पिता अभयनन्दन जैन की प्रथम पुण्य तिथि पर ट्रस्ट द्वारा जनता भवन रोड स्थित नेहरू पार्क में श्री रामा क्लब चैरीटेबल ट्रस्ट में मिठाई व फल वितरण किए। इसी तरह सालासर धाम मंदिर के निकट रोटी बैंक में लंगर-भंडारा करवाया गया। गरीबों की सेवा के उद्देश्य से नोहरिया गेट स्थित मां अंजनी रसोई में भी भंडारा लगाया गया।

डबवाली रोड स्थित अरोड़वंश चौक पर हरिभोजन में लंगर-भंडारे का आयोजन किया गया। ललित जैन ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय अभयनन्दन जैन एडवोकेट से उन्हें समाजसेवा करने की प्रेरणा मिली।

 

उनके समाजसेवा के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए ही अब वे भी नेक कमाई का हिस्सा गौसेवा व गरीब की सेवा में समय-समय पर खर्च करते हैं। उन्होंने बताया कि यह ट्रस्ट महिलाओं के उत्थान, शिक्षा, स्वरोजगार जैसे कार्य भी समय-समय पर करता रहा है। इस मौके पर अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment