Haryana politics: युवा इनेलो जिलाध्यक्ष भगवान कोटली ने केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ये बजट पूरी तरह निराशाजनक है और जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि ये बजट गरीब को और अधिक गरीब बनाने और अमीरों के लिये सरकारी खजाने को खोल देने वाला बजट है। कोटली ने कहा कि बजट में गरीब, छोटे व्यापारी, किसान को कुछ नहीं मिलता है। युवा, महिलाएं, किसान सब परेशान हैं। महंगाई पर कोई बात नहीं होती। देश में महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी अपने चरम पर है। महंगाई से लोगों का जीना बदहाल है। कोटली ने कहा कि ये बजट देश के आम आदमी की आशाओं पर खरा नहीं उतरा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमेशा आमजन के कल्याण की बात करते हैं, लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में उनके लिए कोई ठोस प्रावधान नहीं किया है। युवा इनेलो जिलाध्यक्ष ने कहा कि पिछले बजट में भी कई घोषणाएं की गई थी, पर उनपर अमल नहीं हुआ। इस दफा भी ऐसा ही होगा। भाजपा सरकार हमेशा जनता को गुमराह करते आई है। भगवान कोटली ने कहा कि सरकार ने आयकर में छूट तो दे दी, मगर लोगों के पास रोजगार भी तो होना चाहिए।
Haryana politics: बजट को लेकर यह कहा युवा इनेलो जिलाध्यक्ष ने
Haryana politics: युवा इनेलो जिलाध्यक्ष भगवान कोटली ने केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ये बजट पूरी तरह निराशाजनक है और जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि ये बजट गरीब को और अधिक गरीब बनाने और अमीरों के ...

Published

Follow us on
नॉन स्टाप हरियाणा के नारे पर चलते हुए विकास को गति दे रहे हैं सी.एम. सैनी