Haryana: इस विधायक से खौफ खाते हैं भ्रष्ट अधिकारी

Haryana: सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया फुल एक्शन मोड में हैं। नियमित रूप से वे अपने हलके का दौरा कर ना केवल समस्याएं जान रहे हैं, बल्कि मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को इन समस्याओं के फौरी समाधान के निर्देश दे रहे हैं। साथ ...

Published

Haryana: सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया फुल एक्शन मोड में हैं। नियमित रूप से वे अपने हलके का दौरा कर ना केवल समस्याएं जान रहे हैं, बल्कि मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को इन समस्याओं के फौरी समाधान के निर्देश दे रहे हैं। साथ ही काम में कोताही बरतने वाले अधिकारियों की जमकर क्लास भी लगा रहे हैं। विधायक की सक्रियता ने गैरजिम्मेदार अधिकारियों के माथे पर बल डाल दिए हैं। कल तक जनता की समस्याओं से बेपरवाह हो सुस्ती की चादर तानकर सोए अधिकारियों की नींद अब टूटने लगी है। विधायक ने शहर की तमाम अव्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की ठान ली है। बीते दिवस उन्होंने लंबे समय से बंद पड़ी ट्रेफिक लाइटों को चालू करवाया। हैरानी की बात यह है कि ठीक होने के बावजूद इन लाइटों को चालू नहीं किया जा रहा था। यह भी एक अहम सवाल है कि ट्रेफिक पुलिस लाइटों को ऑन करने के लिए किसके निर्देश का इंतजार कर रही थी? गोकुल सेतिया के प्रयासों से शहर की तीनों ट्रेफिक लाइट शुरू होने के बाद यातायात की चाल सुधरने की पूरी उम्मीद है। वहीं शहर में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर भी विधायक ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है। पहले अतिक्रमणकारियों से हाथ जोडक़र निवेदन किया, पर स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ तो अब उन्होंने अतिक्रमणकारियों के साथ सख्ती से पेश आने के निर्देश नगरपरिषद प्रशासन को दे दिए
है। उन्होंने अतिक्रमणकारी दुकानदारों से 2000 रूपए जुर्माना वसूलने को कहा है। विधायक का तर्क वाजिब भी है कि अतिक्रमण के कारण शहर में यातायात व्यवस्था बुरे तरीके से बाधित हो रही है। रह रहकर बाजारों में जाम लगते हैं। इससे ना सिर्फ राहगीर परेशान होते हैं, वहीं व्यापार पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। विधायक के निर्देश पर अमल करते हुए नगरपरिषद ने अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। बीते दिवस जहां अतिक्रमणकारियों का सामान कब्जे में लिया गया, वहीं मंगलवार को टीम ने अतिक्रमणकारियों के चालान काटे। सुबह व शाम को विधायक अपने निवास पर लोगों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण के लिए प्रयासरत रहते हैं।
नगरपरिषद के भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसना सबसे बड़ी चुनौती
गोकुल सेतिया लगातार नगरपरिषद में फैले भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं। उनके द्वारा गलियों के निर्माण में ठेकेदारों द्वारा इस्तेमाल की जा रही घटिया सामग्री के आए दिन खुलासे
किए जा रहे हैं। बावजूद इसके ठेकेदार अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे। नगरपरिषद के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों का संरक्षण इन ठेकेदारों की ढाल बना हुआ है। नगरपरिषद में आने
वाले लोगों को चक्कर कटवाने का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है। बिना नजराना दिए पब्लिक के काम नहीं किए जा रहे। फर्क बस इतना है कि पहले जहां डायरेक्ट डीलिंग होती थी,
अब वह काम दलालों के मार्फत होने लगा है। भादरा बाजार के व्यापारी विजेन्द्र ने कुछ दिन पहले नप में चल रहे दलाल नेटवर्क का खुलासा किया था। नप के भ्रष्ट अधिकारियों व
ठेकेदारों पर नकेल तथा दलाली नेटवर्क को खत्म करना विधायक गोकुल सेतिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती है।
वर्जन
नगरपरिषद  टीम बाजारों में जाएगी और जिस भी दुकान के बाहर अतिक्रमण मिला, उस दुकानदार का मौके पर ही
2000 रूपए का चालान किया जाएगा। अगले दिन वही दुकानदार फिर अतिक्रमण करते मिला, तो दोबारा चालान काटा जाएगा। विधायक के निर्देशों की पूरी पालना की जा रही है।
-जयवीर, चीफ सैनेटरी इंस्पेक्टर, नगरपरिषद
वर्जन
शहर की तीनों ट्रेफिक लाइटों को चालू करवा दिया गया है। ट्रेफिक नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के नियमित रूप से चालान काटे जा रहे हैं।
-शमशेर सिंह, ट्रेफिक थाना प्रभारी

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment